मुखपत्र

भूमि विकास बैंक ने 18 कर्जदारों को दी 45.91 लाख रुपये की राहत

मुख्यमंत्री ब्याज राहत एक मुश्त समझौता योजना

श्रीगंगानगर, 18 जून (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, अपने क्षेत्राधिकार की समस्त पांच तहसील क्षेत्र में बैंक के बकायादारों से मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना के तहत वसूली अभियान चलाया जा रहा है। पात्र अवधिपार ऋणी 30 जून 2025 तक बैंक की इस अभूतपूर्व योजना का लाभ उठा सकते हैं।

पीएलडीबी सचिव सूर्यकांत ने बताया कि किसानों को योजनान्तर्गत 100 प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफ किया जा रहा है। यह छूट 30 जून 2025 तक राशि जमा करवाने पर ही मिलेगी। कोई भी पात्र अवधिपार ऋणी 25 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना में शामिल हो सकता है। ऋण की शेष राशि 30 सितम्बर 2025 तक जमा करवानी होगी। तभी उसे अवधिपार ब्याज सहित अन्य छूट का लाभ मिल सकेगा। सचिव ने बताया कि योजनान्तर्गत बैंक द्वारा 18 जून तक 18 अवधिपार ऋणी किसानों 63.08 लाख रुपये जमा करवाये जा चुके हैं। इसमें उन्हें 45.91 लाख रुपये की राहत मिली है।

पात्र ऋणी किसान योजना का लाभ उठायें : सहारण

धर्मपाल सहारण, अध्यक्ष

बैंक अध्यक्ष धर्मपाल सहारण ने बताया कि राज्य सरकार की यह ऐतिहासिक योजना किसान हितैषी है। ऋण की मूलराशि जमा करवाने वाले कृषक को पुन: ऋण दिये जाने का भी प्रावधान है। इससे किसानों को पुन: मुख्यधारा में आने का अवसर मिलेगा। अध्यक्ष ने पात्र अवधिपार ऋणियों से अपील की है कि इस योजना का लाभ अवश्य उठावें। उन्होंने कहा कि किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए श्रीगंगानगर स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय अथवा सूरतगढ़ शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।

“सीएम-ओटीएस” में सीकर सहकारी भूमि विकास बैंक ने ऋणियों को दी 3 करोड़ 74 लाख रुपये की राहत

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू, ऋणियों का अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज माफ होगा

सहकारी बैंकों में शत-प्रतिशत अवधिपार ब्याज माफी की योजना लागू, सरकार देगी 200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता

भजनलाल सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, ऋण एकमुश्त समझौता योजना में पूरा अवधिपार ब्याज माफ होगा

Top Trending News

‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल

तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच

इस अधिकारी को मिला भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान

सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति

तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल भंग

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल

नेशनल कोऑपरेटिव एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप बना भागीदार

सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

 

 

 

error: Content is protected !!