इस अधिकारी को मिला भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
जयपुर, 17 जून (मुखपत्र)। राज्य सरकार द्वारा भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार, रोहित सिंह, ज्वाइंट रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। रोहित सिंह वर्तमान में दौसा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत हैं। सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से 16 जून 2025 सायंकाल में इस आशय का आदेश जारी किया गया। रोहित सिंह आगामी आदेश तक इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।
भरतपुर सीसीबी में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत शिवदयाल मीणा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार को 30 मई 2025 को एपीओ किया गया था। मीणा का प्रधान कार्यालय में संयुक्त मुख्य अंकेक्षक (जनरल) के पद पर 8 जून को पदस्थापन किया गया। उसके बाद से भरतपुर सीसीबी में प्रबंध निदेशक का पद रिक्त था।
इससे पूर्व, ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार दिन में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर, भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक की नियुक्ति किये जाने की मांग की गयी थी। ज्ञापन में बताया गया कि 30 मई को तत्कालिन प्रबंध निदेशक को एपीओ किये जाने के बाद से, प्रबंध निदेशक का पद रिक्त है। इसका अतिरिक्त चार्ज भी किसी अधिकारी को नहीं दिया गया। इससे बैंक में निरीक्षण, पर्यवेक्षण, ऋण वितरण एवं ऋण वसूली जैसे महत्ती कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
Related news
Top Trending News
सहकारी समितियां में निर्माणाधीन बड़े गोदामों के लिए अनुदान की दूसरी और तीसरी किश्त जारी
प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान
सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल
शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी
प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान