प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान
जयपुर, 16 जून (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी क्षेत्र में भंडारण क्षमता में वृद्धि के लिए सहकारी समितियां में 250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्मित करवाये जा रहे हैं। इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 50 ग्राम सेवा सहकारी समितियां/क्रय विक्रय सहकारी समितियां में 250 एमटी के गोदामों का निर्माण करवाया जाना है, जिसके लिये राज्य सरकार द्वारा 16 लाख रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करायी जायेगी। फिलहाल विभाग की ओर से राज्य की 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियां में 250 एमटी गोदाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
कार्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां की ओर से 7 जून 2025 को जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार, जिला करौली में तिमावा (टोडाभीम), जयपुर में तेज्या का बास (फुलेरा) एवं जाटावाली (चोमूं), जोधपुर में लोर्डिया (फलौदी), बीकानेर में 66 आरडी (खाजूवाला), कोटा में खातौली (पीपल्दा) और भीलवाड़ा में मोखूंदा (सहाड़ा) में 250 एमटी क्षमता के गोदाम बनाये जायेंगे।
इसी प्रकार, प्रतापगढ़ जिले में चार और कोटा में दो समितियों में गोदाम निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। प्रतापगढ़ में अक्षयपुर, सेवना, मण्डावरा (तीनों प्रतापगढ़ विस क्षेत्र), बरडिय़ा (बड़ी सादड़ी) और चित्तौडग़ढ़ के बेगूं विधानसभा क्षेत्र में खातीखेड़ा और बोरदा जीएसएस में गोदाम स्वीकृत किये गये हैं। (प्रदर्शित चित्र प्रतीकात्मक है, सोशल मीडिया से साभार)
Related news
सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल
शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी