खास खबर

‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल

जयपुर, 18 जून (मुखपत्र)। रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां एवं राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) की प्रशासक श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों द्वारा अपने उत्पादों की समुचित ब्राण्डिंग एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉनफेड का ‘उपहार’ ब्राण्ड अपनी खास पहचान बना चुका है, इसलिए सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के सभी उत्पाद इसी ब्राण्ड के नाम से बिक्री किए जाएं।

वे बुधवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में सहकारी उपभोक्ता भण्डारों द्वारा अपने उत्पादों की ब्राण्डिंग एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ब्राण्ड उत्पादों की विश्वसनीयता तथा विशिष्ट पहचान स्थापित करते हुए ग्राहकों को आकर्षित करता है और उन्हें उत्पादों पर भरोसा करने में मदद करता है। एक मजबूत ब्राण्ड व्यवसाय की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए, ‘उपहार’ ब्राण्ड को और अधिक व्यापक, मजबूत और विश्वसनीय बनाने के प्रयास किए जाएं।

जिला सहकारी भंडार भी उपहार ब्राण्ड का उपयोग करें

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि कॉनफेड तथा जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के उत्पादों के ब्राण्ड नाम में एकरूपता होनी चाहिए। जिन भण्डारों द्वारा उपहार ब्राण्ड नाम का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उन्हें इसका उपयोग करने के लिए निर्देश जारी किए जाएं। सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के उत्पादों की पैकिंग को अधिक आकर्षक बनाया जाए। स्मार्ट पैकिंग में उत्पाद उपलब्ध होने से ग्राहक इनकी तरफ अधिक आकर्षित होंगे। साथ ही, उत्पादों को गिफ्ट पैक में भी उपलब्ध करवाया जाए, जिससे लोग त्यौहार आदि पर इन्हें एक-दूसरे को उपहार के रूप में दे सकें।

प्रमुख स्थानों पर उपहार आउटलेट्स खोले जायें

श्रीमती राजपाल ने कहा कि बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग राज्य में पर्यटन तथा भ्रमण के लिए आते हैं। ये लोग राजस्थान के प्रसिद्ध मसालों तथा अन्य उत्पादों को आसानी से खरीदकर ले जा सकें, इसके लिए एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर उपहार ब्राण्ड के उत्पाद उपलब्ध करवाये जाने चाहिए। उन्होंने नेहरू सहकार भवन, शासन सचिवालय एवं राइसेम आदि स्थानों पर ‘उपहार’ आउटलेट्स खोले जाने तथा सरस पार्लरों पर ‘उपहार’ ब्राण्ड के उत्पाद उपलब्ध करवाये जाने का सुझाव दिया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उपहार ब्राण्ड के 5 मसाले एगमार्क हैं, जबकि शेष के लिए एगमार्क प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया है।

बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) एवं कॉनफैड एमडी श्रीमती शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) भोमा राम एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खण्डेलवाल उपस्थित रहे।

Top Trending News

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच

इस अधिकारी को मिला भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

सहकारी समितियां में निर्माणाधीन बड़े गोदामों के लिए अनुदान की दूसरी और तीसरी किश्त जारी

प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान

सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति

तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल भंग

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

अन्न भंडारण योजना में बन रहे बड़े गोदाम, ये सहकारी सोसाइटियों की नियमित आय का स्रोत बनेंगे – मंजू राजपाल

कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल

नेशनल कोऑपरेटिव एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप बना भागीदार

शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल

सहकारी समितियों में शत-प्रतिशत अनुदानित गोदामों की बंदरबांट पर अंकुश की कवायद, न्यूनतम भूमि की अनिवार्यता लागू

सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

सहकारिता मंत्री के न्यायालय में 2 जून से अवकाश

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

आठ सहकारी भूमि विकास बैंकों में सचिव बदले गये

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

 

error: Content is protected !!