सहकारिता

तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच

नाबार्ड एवं उदयपुर सीसीबी के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर, 17 जून (मुखपत्र)। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत नाबार्ड एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर थे। जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, आर.ए.ओ. आशुतोष भट्ट, नाबार्ड डीडीएम नीरज यादव तथा बैंक प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ एवं उपरणा द्वारा स्वागत किया।

अपने उद्धबोधन में डॉ. राजीव सिवाच ने कहा कि सहकारिता अब केन्द्र सरकार की प्राथमिकता बन चुका है, इसलिए केन्द्र स्तर पर अलग से सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव है। इसलिए पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना के अन्तर्गत सभी समितियों को गो-लाइव करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, उन्होंने कहा, केवल गो-लाईव होना ही पर्याप्त नहीं है, समितियों को दैनिक आधार पर अपने कार्यों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से करना है तथा अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाकर प्रगति पथ पर अग्रसर होना है। डॉ. सिवाच ने उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

नाबार्ड से वित्तीय सहायता में बढोतरी का आग्रह

बैंक प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. राजीव सिवाच से आग्रह किया कि सहकारी बैंकों को नाबार्ड से मिलने वाली वित्तीय सहायता की राशि में बढोतरी की जाये, जिससे बैंक अधिक से अधिक कृषकों को ऋण वितरण कर सके।

इससे पूर्व, कार्यक्रम के आरंभ ने डॉ. धर्मेश मोटवानी ने अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अन्तर्गत आयोजित विगत 6 महीनों के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि म्हारो खातों म्हारो बैंक, ग्राहक जोड़ो अभियान, माइक्रो एटीएम वितरण आदि जैसे कार्यक्रमों से बैंक की वित्तीय सक्षमता सुदृढ हुई है।

डीडीएम नीरज यादव ने स्वागत उद्बोधन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वित्तीय समावेशन की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि किस तरह से नाबार्ड का वित्त पोषण केन्द्रीय सहकारी बैंकों के व्यवसाय वद्धि में सहायक हो रहा है।

बैंक की वित्तीय स्थिति पर पीपीपी

वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गौड़ ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के बैंक की वित्तीय स्थिति एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैंक कार्यक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ समिति ‘राज्यावास ग्राम सेवा सहकारी समिति’ की कार्यशैली का प्रस्तुतिकरण एक छोटी सी डोक्यूमेंट्री के माध्यम से किया गया। क्रिसिल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक लक्षमण मेघवंशी ने वित्तीय समावेशन पर व्याख्यान दिया और फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने के उपाय सुझाये।

माइक्रो एटीएम का वितरण

उदयपुर। डॉ. राजीव सिवाच एटीएम वितरित करते हुए, साथ में हैं जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार गुंजन चौबे, बैंक प्रबंध निदेशक महजबीन बानो, आरएओ आशुतोष भट्ट एवं अन्य।

कार्यक्रम के दौरान बैंक कार्यक्षेत्र की 5 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया तथा 6 समितियों, जो कम्प्यूटराइज्ड होने के पश्चात दैनिक कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से कर रही हैं, को ई-पैक्स प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। बैंक में वर्तमान में संचालित सहकार किसान कल्याण योजना के 2 लाभार्थियों तथा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के 4 लाभार्थियों को सांकेतिक चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम मंच ंसंचालन डॉ. धर्मेश मोटवानी ने किया।

अतिथियों ने किया पौधारोपण

कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक संजय गुप्ता, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, उदयपुर थोक भंडार के महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार, विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट, बैंक के अधिकारी, कर्मचारी तथा बैंक कार्य क्षेत्र के 80 से अधिक व्यवस्थापक, कृषक एवं राजीविका समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।

 

Top Trending News

इस अधिकारी को मिला भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

सहकारी समितियां में निर्माणाधीन बड़े गोदामों के लिए अनुदान की दूसरी और तीसरी किश्त जारी

प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान

सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति

ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल भंग

धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल

अन्न भंडारण योजना में बन रहे बड़े गोदाम, ये सहकारी सोसाइटियों की नियमित आय का स्रोत बनेंगे – मंजू राजपाल

कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना

सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल

नेशनल कोऑपरेटिव एक्शन प्लान में टांटिया ग्रुप बना भागीदार

शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल

सहकारिता सेवा के एक अधिकारी का प्रधान कार्यालय में पदस्थापन

सहकारी सोसाइटी कर्मचारियों की एकता के आगे सीसीबी का एमडी हुआ नतमस्तक, लोन सुपरवाइजर को बहाल किया और मांगे मानी

एक और सहकारी अधिकारी को किया एपीओ

केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को किया एपीओ

सहकारी समितियों में शत-प्रतिशत अनुदानित गोदामों की बंदरबांट पर अंकुश की कवायद, न्यूनतम भूमि की अनिवार्यता लागू

सीधी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित

सहकारिता मंत्री के न्यायालय में 2 जून से अवकाश

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना : राज्य औसत से अधिक रिकवरी करने वाले पीएलडीबी की रजिस्ट्रार ने पीठ थपथपाई

राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर

आठ सहकारी भूमि विकास बैंकों में सचिव बदले गये

‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ अभियान में बैंक खाता खुलवानेे वालों को मिलेंगी कई रियायतें और सुविधाएं

हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया

पैक्स को सुदृढ़ किये बिना सहकारी ढांचा मजबूत नहीं हो सकता – अमित शाह

पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी

प्रत्येक पात्र ऋणी सदस्य को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ मिले – गौतमकुमार दक

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना के पोर्टल का लोकार्पण

 

 

प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!