सहकारिता

नागौर पीएलडीबी की कमान एक बार फिर से नंदकिशोर सदावत के सुरक्षित हाथों में

हरदेवाराम चौधरी को मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

नागौर, 6 जुलाई (मुखपत्र)। किसानों की दीर्घकालीन कृषि ऋण सम्बंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला नागौर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड एक बार फिर सुरक्षित हाथों में पहुंच गया है। गुरुवार को हुए चुनाव में नंदकिशोर सदावत को पुन: बैंक का अध्यक्ष चुन लिया गया। हरदेवाराम चौधरी उपाध्यक्ष बने हैं। दोनों पदों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। इससे पहले संचालक मंडल के समस्त 12 सदस्य भी निर्विरोध चुने गये थे।

मूण्डवा के अतिसम्मानित सदावत परिवार के सदस्य नंदकिशोर सदावत दूसरी बार बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनके पिता रामलाल सदावत लगातार अढाई दशक तक नागौर पीएलडीबी के अध्यक्ष रहे चुके हैं। इस बार भी, पूरे संचालक मंडल की यह भावना था कि नंदकिशोर सदावत ही बैंक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भालें।

चुनाव अधिकारी सतीश जैमन के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था, जांच के दौरान दोनों का नांमाकन पत्र सही पाया गया। नामवापसी का समय समाप्त होने के पश्चात नंदकिशोर सदावत को अध्यक्ष और पायली निवासी हरदेवाराम चौधरी को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित संचालक मंडल के समस्त सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपे गये। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार एवं नागौर सीसीबी एमडी जयपाल गोदारा और पीएलडीबी सचिव गंगाराम गोदारा भी उपस्थित थे।

ये हैं संचालक मंडल के सदस्य

सामान्य वर्ग : नंदकिशोर सदावत (मूण्डवा), राजेंद्र (फिड़ौद), रामदेव (राजलौता), दानाराम (जैतपुरकलां), हरदेवाराम चौधरी (पायली), सुरेंद्र सिंह (चूगनी), मेहराम (संखवास) और भूराराम (कालवा बड़ा)

महिला वर्ग : पप्पूड़ी/रामस्वरूप (बलाया) व दाखूदेवी/लालाराम (मोकलपुर)

अजा वर्ग : निम्बाराम (ढावा)

अजजा वर्ग : बीरबलराम (चौसला)

error: Content is protected !!