राज्यसहकारिता

हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनाव में 51 में से 31 डेलिगेट्स निर्विरोध निर्वाचित

हनुमानगढ़, 14 जून (मुखपत्र)। हनुमानगढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट्स बॉडी) के 51 में 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं।

चुनाव अधिकारी हरीसिंह शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि हनुमानगढ़ प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड में नयी प्रबंध कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रथम चरण में प्रतिनिधि साधारण निकाय के सदस्यों का चुनाव करवाया जा रहा है। जिले में 38 वार्डों का गठन किया गया है, जिसमें से 51 सदस्य चुनकर आने हैं। दूसरे चरण में प्रतिनिधि साधारण निकाय के सदस्यों में से 12 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव होगा।

उन्होंने बताया कि बुधवार को नामवापिसी के पश्चात, 25 वार्डों से प्रतिनिधि साधारण निकाय के 31 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अब 13 वार्डों में 20 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 20 जून को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 21 जून को होगी।

ये सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि साधारण निकाय के लिए वार्ड नम्बर 2 से जयदीप, वार्ड 3 से करनैल सिंह, वार्ड 4 से मोहम्मद मुश्ताक व शबीर मुश्ताक, वार्ड 5 से मदनलाल व रमेश कुमार, वार्ड 6 से बलवंत, वार्ड 7 से आरती व योगेश कुमार, वार्ड 8 से भूप सिंह, वार्ड 9 से प्रमोद कुमार, वार्ड 10 से रविप्रकाश, वार्ड 11 से हरीशकुमार, वार्ड 12 से गिरधारी व संदीप, वार्ड 13 से बलदेव सिंह, वार्ड 14 से अमरजीत कौर, वार्ड 16 से जसवंत सिंह व सतवीर, वार्ड 20 से प्रेमकुमार, वार्ड 22 से संतलाल, वार्ड 23 से विजेंद्र, वार्ड 24 से राजेंद्र कुमार व रामजीलाल, वार्ड 26 से शिवशंकर उर्फ गौरीशंकर, वार्ड 27 से अमरसिंह, वार्ड 29 से रूघवीर, वार्ड 30 से कृष्णलाल, वार्ड 31 से बंशीलाल, वार्ड 36 से देवीलाल और वार्ड नम्बर 37 से रतनसिंह निर्वाचित हुए हैं।

13 वार्डों से चुन कर आयेंगे 20 सदस्य

उन्होंने बताया कि शेष रहे वार्डों – वार्ड नम्बर 1, 15, 17, 18, 19, 21, 25, 28, 32, 33, 34, 35 और 38 से 20 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 20 जून को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतगणना 21 जून को होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया 22 जून को आरम्भ होगी। इस दिन प्रस्तवित मतदाता सूची प्रकाशन किया जायेगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 जून को किया जायेगा। 30 जून को नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। संचालक मंडल के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 5 जुलाई को होगा एवं पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को कराया जायेगा।

error: Content is protected !!