राज्यसहकारिता

सहकारिता रजिस्ट्रार ने सहकारी संस्थाओं के अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत बढोतरी की

जयपुर, 16 जून (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग ने सहकारी संस्थाओं में व्यक्तिगत अनुबंध पर कार्यरत सेवानिवृत्त कार्मिकों और संविदा कार्मिकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए इनके मासिक पारिश्रमिक में 25 प्रतिशत तक बढोतरी कर दी है। सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया।

इसके अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी संवर्ग में मुख्यप्रबंधक/एजीएम/डीजीएम/महाप्रबंधक एवं अन्य समकक्ष पदों पर काम करने वाले सेवानिवृत्त कार्मिकों को अब 40 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगा। अधिकारी संवर्ग में वरिष्ठ प्रबंधक/प्रबंधक/सहायक अधिशासी अधिकारी/लेखाधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी/वरिष्ठ लेखाधिकारी/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए मासिक पारिश्रमिक को बढाकर 33,700 रुपये कर दिया गया है।

इसी प्रकार, अधीनस्थ सेवा संवर्ग में कनिष्ठ/लेखाकार/लेखाकार/कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/फार्मासिस्ट/स्टेनोग्राफर एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए 28,750 रुपये मासिक पारिश्रमिक निर्धारित किया गया है। मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग में कम्प्यूटर ऑपरेटर/बैंकिंग सहायक/ऋण पर्यवेक्षक/लिपिक/सैल्समैन/स्टोर कीपर एवं अन्य समकक्ष पदों पर कार्यरत कार्मिकों को अब 22,500 रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगा। सहायक कर्मचारी संवर्ग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/सुरक्षा गार्ड/हैल्पर एवं समकक्ष पदों के लिए 15,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगा, जबकि वाहन चालक का मासिक पारिश्रमिक 18750 रुपये किया गया है। पारिश्रमिक में वृद्धि का लाभ अपेक्स संस्थाओं, सेंट्रल सोसाइटीज और प्राथमिक सोसाइटीज में कार्यरत समस्त अनुबंधित कार्मिकों को मिलेगा।

आमेरा ने जताया सहकारिता मंत्री व रजिस्ट्रार का आभार

सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने व्यक्तिगत अनुबंध पर सहकारी संस्थाओं में कार्यरत अनुभवी सेवानिवृत्त कार्मिकों और सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से संविदा पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के पारिश्रमिक में बहुप्रतीक्षित वृद्धि के लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे पर कई बार मंत्री व रजिस्ट्रार से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अनुरोध कर चुके थे। इसी 6 जून को ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन की ओर से सहकारिता मंत्री को दिये गये ज्ञापन में भी अनुबंधित कार्मिकों के वेतन में बढोतरी की मांग की गयी थी।

error: Content is protected !!