राज्यसहकारिता

रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनाव में 32 डेलिगेट्स निर्विरोध निर्वाचित, प्रमुख दावेदार कड़े मुकाबले में फंसे

श्रीगंगानगर, 14 जून (मुखपत्र)। गंगानगर जिले के रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में नामवापसी के बाद, 32 डेलिगेट्स मेम्बर्स को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी भैंरोंसिंह पालावत, सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रथम चरण में प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट बॉडी) के चुनाव में 31 वार्डों से 32 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नामवापसी के बाद, 30 वार्डों में एक-एक उम्मीदवार ही शेष होने तथा वार्ड नम्बर 64 में दो सदस्यों के निर्वाचन के लिए दो ही उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

श्री पालावत ने बताया कि कुल 67 वार्डों से 79 सदस्य चुनकर आयेंगे, जिसमें से 31 वार्डों से 32 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इस प्रकार, शेष 36 वार्डों से 47 डेलिगेट्स मेम्बर के निर्वाचन के लिए 20 जून को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा। इसके लिए 6 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतगणना 21 जून को होगी। संचालक मंडल केे निर्वाचन की प्रक्रिया 22 जून से आरम्भ होगी।

ये सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि साधारण निकाय के लिए वार्ड नम्बर 6 से राजेंद्र सिंह, वार्ड 9 से रणजीत सिंह, वार्ड 12 से जोगेंद्र सिंह, वार्ड 13 से नंदराम, वार्ड 14 से गुरमेल सिंह, वार्ड 15 से मांगीलाल, वार्ड 16 से जगदीश, वार्ड 18 से गुरूप्रीत सिंह, वार्ड 19 से रघुवीर सिंह, वार्ड 20 से लखवीर सिंह, वार्ड 21 से रामस्वरूप, वार्ड 22 से प्रेमकुमार, वार्ड 39 से टीनूसिंह, वार्ड 44 से लक्ष्मण सिंह, वार्ड 45 से हरीश सांवरिया,

वार्ड 46 से राजेंद्र कुमार/श्योपतराम, वार्ड 47 से मनफूलराम, वार्ड 48 से कलावती, वार्ड 49 से राजेंद्र कुमार/पतराम, वार्ड 50 से दादू खां, वार्ड 51 से वेदप्रकाश, वार्ड 52 से रणजीत कौर, वार्ड 57 से राजाराम, वार्ड 58 से करणी सिंह, वार्ड 60 से रणजीत सिंह, वार्ड 61 से रामीदेवी, वार्ड 63 से जसविंद्र सिंह, वार्ड 64 से जीत सिंह व बलविंद्र कौर, वार्ड 65 से बलविंद्र सिंह, वार्ड 66 से हरीसिंह और वार्ड नम्बर 67 से वीरपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

6 मतदान केंद्र स्थापित

साधारण प्रतिनिधि निकाय के शेष वार्डों में सदस्यों के निर्वाचन के लिए बैंक क्षेत्र में 6 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। रायसिंहनगर में 2, समेजा कोठी, अनूपगढ़, घड़साना और श्रीविजयनगर में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है।

पंचायत समिति रायसिंहनगर – वार्ड नम्बर 1 से 5, 17 से 20 और 28 के लिए।

रायसिंहनगर केवीएसएस फैक्ट्री – वार्ड नम्बर 13, 15, 16, 21 से 27 और 29 के लिए।

रायसिंहनगर केवीएसएस की समेजा कोठी शाखा – वार्ड नम्बर 4 से 12 और 14 के लिए।

अनूपगढ़ केवीएसएस – वार्ड नम्बर 30 से 34 और 37 से 43 के लिए।

श्रीविजयनगर केवीएसएस – वार्ड नम्बर 55 से 67 के लिए।

घड़साना केवीएसएस – वार्ड नम्बर 35, 36 और 44 से 54 के लिए।

कड़े मुकाबले में फंसे धुरंधर

सूत्रों ने बताया कि बैंक अध्यक्ष पद के दावेदारों में प्रमुख रूप से शुमार वर्तमान अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश ठोलिया और उनकी पत्नी सुमन ठोलिया, कामरेड नेता कालूराम थोरी, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिहाग जैसे धुंरधर कड़े मुकाबले में फंसे हुए हैं। बैंक द्वारा पूरे क्षेत्र को 67 वार्डों में बांटा गया है। इनमें रायसिंहनगर क्षेत्र से 29, समेजा क्षेत्र से 8 तथा अनूपगढ़, श्रीविजयनगर एवं घड़साना क्षेत्र से 14-14 प्रतिनिधि चुने जाने हैं।

error: Content is protected !!