राज्यसहकारिता

सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनाव में अधिकांश डेलिगेट्स मेम्बर निर्विरोध निर्वाचित

श्रीगंगानगर, 14 जून (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में प्रतिनिधि साधारण निकाय (डेलिगेट्स बॉडी) के अधिकांश सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं।

चुनाव अधिकारी सुश्री प्रिया बजाज, सहायक रजिस्ट्रार के अनुसार, श्रीगंगानगर पीएलडीबी के चुनाव में, बुधवार को नामवापिसी के पश्चात, प्रतिनिधि साधारण निकाय के 67 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। दो वार्डों – वार्ड नम्बर 23 से चार सदस्य और वार्ड नम्बर 18 से एक सदस्य के चुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा। इन सदस्यों के चुनाव के लिए 20 जून को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 21 जून को होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि साधारण निकाय के लिए 50 वार्डों में से कुल 81 सदस्यों का चुनाव किया जाना है, लेकिन आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण, 9 सदस्यों के पद रिक्त रहे जायेंगे।

22 जून को संचालक मंडल के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, दूसरे चरण में संचालक मंडल के चुनाव के लिए 22 जून को प्रक्रिया आरम्भ होगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 जून को किया जायेगा। 30 जून को नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। संचालक मंडल के सदस्यों के लिए मतदान 5 जुलाई को होगा एवं पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को कराया जायेगा।

error: Content is protected !!