‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन
सीकर, 18 जून (मुखपत्र)। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के संदर्भ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सीकर के प्रधान कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक द्वारा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान बैंक प्रशासक ने ‘सहकार से समृद्धि’ पोस्टर का विमोचन किया और भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा आरंभ किये गये 54 नवाचारों में से बैंक में सम्भावित अधिकाधिक नवाचार को जनहित में अंगीकृत करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने नवगठित भूमिविहीन समितियों को भू-आवंटन हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
प्रबन्ध निदेशक भंवर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय बीज सहकारी समिति लि., भारतीय सहकारी निर्यात लि. और भारतीय सहकारी ऑर्गेनिक लिमिटेड के लिए जिले की अधिकतम पैक्स को सदस्यता ग्रहण करवायी जा रही है। पैक्स के माध्यम से किसान समृद्धि केन्द्र के तहत किसानों को कृषि आदान एवं तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्हेांने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 296 समितियों में वृक्षारोपण, श्रमदान, कार्यालय की साफ सफाई एवं सदस्यों को सहभागिता प्रमाण पत्र हेतु प्रोत्साहित कर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
बैंक परिसर में पौधारोपण
कार्यक्रम में बैंक अधिशासी अधिकारी ज्योति साईं, उप-रजिस्ट्रार महेन्द्रपाल सिंह, भूमि विकास बैंक सचिव विक्रम सिंह राठौड़, बैंक के अधिकारी कर्मचारी, ऋण पर्यवेक्षक तथा पैक्स व्यवस्थापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर ने बैंक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में बैंक परिसर में पौधारोपण किया।
Top Trending News
“सीएम-ओटीएस” में सीकर सहकारी भूमि विकास बैंक ने ऋणियों को दी 3 करोड़ 74 लाख रुपये की राहत
‘उपहार’ ब्राण्ड को अधिक व्यापक और विश्वसनीय बनाया जाए – मंजू राजपाल
ऋणियों के लिए आर्थिक संजीवनी साबित हो रही है मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव : डॉ. राजीव सिवाच
इस अधिकारी को मिला भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
सहकारी समितियां में निर्माणाधीन बड़े गोदामों के लिए अनुदान की दूसरी और तीसरी किश्त जारी
प्रदेश की इन सहकारी समितियों में बनेंगे 250 मीट्रिक टन क्षमता के नये गोदाम, सरकार देगी अनुदान
सहकारी समितियां में जीर्ण-शीर्ण गोदामों की जगह बनेंगे नये गोदाम, सहकारिता विभाग ने दी स्वीकृति
धारा 55 एवं 57 के लम्बित प्रकरणों की जांच निर्धारित अवधि में पूर्ण की जाये – मंजू राजपाल
कर्जमाफी से कहीं बेहतर है सहकारी बैंक की मुख्यमंत्री ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना
सहकारी सोसाइटियों के लिए 500 मीट्रिक टन के नये गोदाम स्वीकृत किये जायें – मंजू राजपाल
शेष रही ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन शीघ्रता से करें – मंजू राजपाल
राज सहकार दुर्घटना बीमा योजना पुन: लागू, किसानों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा कवर
हाईकोर्ट ने संचालक मंडल के चुनाव में अयोग्यता सम्बंधी उपनियम को असंवैधानिक बताते हुए खारिज किया
पैक्स को बड़े गोदामों के निर्माण के लिए तैयार करें – डॉ. भूटानी