सहकारी सोसाइटी को नि:शुल्क पट्टा दिये जाने पर वार्षिक आमसभा में नगर पालिका अध्यक्ष का सम्मान
श्रीगंगानगर, 28 जनवरी (मुखपत्र)। जिले की श्रीविजयनगर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की वर्ष 2023-24 की वार्षिक आमसभा, 28 जनवरी 2025 को सोसाइटी परिसर में समिति अध्यक्ष आत्माराम लेघा की अध्यक्षता में हुई। एजीएम में समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, साहबराम पूनिया, शांतिलाल शर्मा, इन्द्रपाल सिंह, विचित्र सिंह, गुरजिन्द्र सिंह संचालक मण्डल सदस्य व समिति के सदस्यगण चन्दूराम लेघा, गणपतराम लेघा, जसवन्त भादू, नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र लेघा, वार्ड पार्षद केशव कपिला, विकास चौधरी, प्रतिनिधि, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां अनूपगढ़, पीयूष आहूजा, प्रतिनिधि, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक, नरपत सिंह, गोलू बिश्नोई मंचासीन रहे। सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। केवीएसएस की सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक तथा अन्य सदस्य भी आमसभा में उपस्थित हुये।
केवीएसएस को भूमि का नि:शुल्क पट्टा जारी किये जाने पर नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र लेघा का सोसाइटी अध्यक्ष आत्माराम लेघा एवं उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सहित संचालकमंडल के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व पंचायत समिति प्रधान साहबराम पूनिया ने किसानों को सहकारिता से जुडक़र लाभ उठाने का आह्वान किया और सहकारी समिति के कार्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला। पूनिया ने प्रस्ताव रखा कि समिति में लाइब्रेरी, टायलेट, बाथरूम, समिति की दुकान नोहरा नं.11 को तोडक़र पुनर्निर्माण कर सहकारी बैंक को भवन किराये पर दिया जाये। एजीएम के दौरान समिति के समस्त कर्मचारियों के वेतन, ई-मित्र व बीसीसी कार्य करने, समिति के वित्तीय लेनदेन हेतु समिति में कोई स्थाई कर्मचारी न होने के कारण अध्यक्ष व मुख्य व्यवस्थापक दोनों के हस्ताक्षर होने आदि मुद्दों चर्चा हुई। वक्ताओं ने उचित मूल्य पर प्रमाणित खाद व बीज आदि लेकर किसानों को लाभान्वित किये जाने का आग्रह किया।
समिति के मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार ने वर्ष 2023-24 का वार्षिक लेखा-जोखा रखा, जिसमें व्यापार खाता, लाभ-हानि खाता, संतुलन चित्र व बजट से अधिक हुये खर्च, आगामी लेखों की ऑडिट हेतु ऑडिटर नियुक्ति, एनएफएल की डीलरशिप एजेन्सी लेने एवं वर्ष 2024-25 के लिये प्रस्तावित बजट रखा। एजीएम में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर स्वीकृति प्रदान की गई।
हाई कोर्ट ने सहकारी सोसाइटी के बर्खास्त व्यवस्थापक की सेवाएं बहाल की
नाबार्ड द्वारा राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को 60 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त जारी
पैक्स में जमा धनराशि की सुरक्षा की सरकार की गारंटी : मुख्यमंत्री