मार्केटिंग सोसाइटी की 66वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न, ठोलिया के नेतृत्व में संस्था लगातार लाभ में संचालित
श्रीगंगानगर, 28 जनवरी (मुखपत्र)। क्रय विक्रय सहकारी समिति समिति लिमिटेड, रायसिंहनगर की 66वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) अध्यक्ष राकेश ठोलिया की अध्यक्षता में जाट धर्मशाला में सम्पन्न हुई।
बैठक में चेयरमैन राकेश ठोलिया ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। संस्था का 68 लाख रुपये का वार्षिक बजट पेश किया, जिसका उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। गत वर्ष समिति 8 लाख रुपये के लाभ में रही, जिस पर उपस्थित सदस्यों को उपहार दिये जाने का निर्णय हुआ। एजीएम में गौण मंडी के संचालन, पुरानी मंडी में दूरदर्शन केंद्र के पास नई बैंक बिल्डिंग एवं गोदाम कार्य शीघ्र शुरू करने, संस्था की आय बढ़ाने लिए फैक्ट्री परिसर में मैरिज पैलेस, धर्मकांटा, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी एवं सुपरमार्केट खोलने का निर्णय लिया गया। किसान हित में पुरानी फैक्ट्री की नाकारा मशीनरी की नीलामी कर नई डबल रोलर कॉटन मशीन लगाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार ने सभी एजेंडे बिन्दुवार सदन के समक्ष रखे, जिस पर सभी ने सहमति प्रकट करते हुए सभी एजेंडे पास किए। एजीएम के दौरान चेयरमैन राकेश ठोलिया के साथ संचालक मंडल सदस्य इंद्रदेव गोदारा, ओम प्रकाश जाखड़, खुशप्रीत सिंह दंदीवाल, मदनलाल सहारण, इंद्रजीत राहड़, धनपत जांदू, प्रियंका, अनिल बिश्नोई, नोपाराम मेघवाल, उप रजिस्टार के प्रतिनिधि विकास चौधरी सहित ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष राजकुमार देदड़, रणवीर सिंह जज, इंद्राज गोदारा, धनराज कसवा, मनोज पचार मंचस्थ रहे। वार्षिक आमसभा में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपने सुझाव रखे। अंत में जलपान के उपरांत अध्यक्ष द्वारा आमसभा के समापन की घोषणा की गई।