सहकारिता

RGHS : उपभोक्ता संघ एवं सहकारी भंडारों को 59 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी

जयपुर, 27 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) की प्रशासक श्रीमती मंजू राजपाल के सतत प्रयास से, राज्य सरकार ने कॉनफैड को 59 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी कर दी है। यह राशि राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के अंतर्गत लम्बे समय से बकाया चल रही थी और इससे उपभोक्ता सहकारिताओं का आर्थिक पक्ष प्रभावित हो रहा था।

आरजीएचएस की बकाया राशि के लिए प्रशासक मंजू राजपाल लगातार वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा और प्रमुख शासन सचिव (बजट) देवाशीष पृष्ठी के लगातार सम्पर्क में थी। यह राशि नवम्बर 2021 से 16 अगस्त 2023 के बीच के बकाया बिलों की बतायी जा रही है, जो बिलों के मिलान के लिए लम्बित चल रही थी। प्रशासक के निर्देश पर कॉनफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डे भी वित्त विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड एवं जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों को 59 करोड़ रुपये की राशि के भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। यह भुगतान आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) के अंतर्गत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क दवाओं के पेटे किया गया है। अभी लगभग दो करोड़ रुपये की राशि बकाया है।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि बकाया राशि तीन किश्तों में क्रमश: 20 करोड़, 20 करोड़ और 19 करोड़ रुपये में जारी हुई है। इसमें से लगभग 13-14 करोड़ रुपये की राशि कॉनफैड की एवं शेष राशि प्रदेश के विभिन्न सहकारी भंडारों की है। इस राशि से भंडारों को आर्थिक रूप से काफी सम्बल मिलने की उम्मीद है। प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि कॉनफेड एवं भण्डार को बकाया राशि का भुगतान हो जाने से संस्था का कार्य और गति पकड़ेगा एवं आरजीएचएस योजना के अंतर्गत मरीजों को निर्बाध दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

error: Content is protected !!