कॉनफैड की एजीएम 28 जनवरी को होगी


जयपुर, 27 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED) की 39वीं वार्षिक आमसभा (AGM) 28 जनवरी 2025 को प्रात: 11.30 बजे नेहरू सहकार भवन के चतुर्थतल पर स्थित सभागार में प्रारम्भ होगी। आमसभा की अध्यक्षता, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान एवं प्रशासक, कॉनफैड श्रीमती मंजू राजपाल करेंगी।
बैठक के एजेंडा में गत साधारण सभा दिनांक 15.03.2024 की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित अंतिम लेखों के अनुमोदन पर विचार, वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट, भाग-अ की अनुपालना पुष्टि पर विचार, वर्ष 2024-25 माह नवम्बर, 2024 तक के खर्चों, कार्यकलापों एवं उपलब्धियों के अनुमोदन पर विचार, वर्ष 2025-26 के व्यावसायिक लक्ष्यों व बजट आवंटन के अनुमोदन पर विचार, कॉनफैड के वर्ष 2024-25 के के वार्षिक लेखों के अंकेक्षण हेतु वैधानिक अंकेक्षक की नियुक्ति पर विचार आदि बिन्दू शामिल किये गये हैं। इनके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य बिन्दूओं पर भी विचार किया जा सकेगा।
एजीएम में कॉनफैड के सदस्य जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों एवं क्रय व्रिकय सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं प्रशासक भाग ले सकेंगे।
सम्बंधित समाचार