22 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक बदले गये
जयपुर, 16 जनवरी (मुखपत्र)। स्थानांतरण पर रियायत की अवधि समाप्त होने के अंतिम क्षणों में जारी सहकारिता विभाग द्वारा चार तबादला सूचियां जारी की गयी। सरकार ने अधिकांश जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) में प्रबंध निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारियों को बदल दिया है। चित्तौडग़ढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, पाली, दौसा, टोंक, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, सीकर, बाड़मेर, नागौर, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में प्रबंध निदेशकों को बदल दिया गया है जबकि अपेक्स बैंक, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक, झालावाड़ सीसीबी, सवाईमाधोपुर सीसीबी में फुलफ्लैश प्रबंध निदेशक लगाये गये हैं। कुछ डीसीसीबी में अधिशासी अधिकारी एवं अतिरिक्त अधिशासी अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है।
अपेक्स बैंक : संजय पाठक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक : जितेंद्र प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक : उषा कपूर सत्संगी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, महाप्रबंधक
उदयपुर : अनिमेष पुरोहित, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
चित्तौडग़ढ़ : नानाराम चावला, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
जयपुर : दिनेश कुमार शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
जयपुर : राजेंद्र कुमार मीणा, संयुक्त रजिस्ट्रार, अधिशासी अधिकारी
जयपुर : सुलोचना मीणा, उप रजिस्ट्रार अति. अधिशासी अधिकारी
जोधपुर : अनिल बिश्नोई, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
सीकर : भंवर सुरेंद्र सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
सीकर : अंशु सहारण, सहायक रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
बीकानेर : मोहम्मद फारूक, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
सवाईमाधोपुर : बिजेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
सवाईमाधोपुर : रोहित जैन, सहायक रजिस्ट्रार, अधिशासी अधिकारी
भरतपुर : शिवदयाल मीणा, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
पाली : प्रशांत कल्ला, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
दौसा : रोहित सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
टोंक : सी.एल. बुनकर, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
झालावाड़ : ओमप्रकाश जैन, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
जैसलमेर : ओमपाल सिंह भाटी, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
भीलवाड़ा : आलोक चौधरी, संयुक्त रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
अजमेर : हरीश सिवासिया, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
अजमेर : राजीव काजोत, उप रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
हनुमानगढ़ : दीपक कुक्कड़, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
बाड़मेर : वासुदेव पालीवाल, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
नागौर : जयपाल गोदारा, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
नागौर : मोहम्मद इकराम खोखर, उप रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
जालौर : नारायण सिंह, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
जालौर : सुभाषचंद्र जीनगर, सहायक रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
डूंगरपुर : राजकुमार खांडिया, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
डूंगरपुर : हर्षवती अहारी, सहायक रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
सिरोही : पूनाराम चोयल, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
बांसवाड़ा : परेश पण्डया, उप रजिस्ट्रार, प्रबंध निदेशक
बासंवाड़ा : जितेंद्र शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार, अधिशासी अधिकारी
बांसवाड़ा : कमल कुमार बाथवी, सहायक रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
बारां : राजेंद्र कुमार चौहला, सहायक रजिस्ट्रार, अधिशासी अधिकारी
बारां : ललित कुमार मीना, सहायक रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
कोटा : रजनी बाला मीना, सहायक रजिस्ट्रार, अति. अधिशासी अधिकारी
तबादलों से बदलाव : सहकारिता विभाग में ऊर्जावान अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी