बाजार की आवश्यकता के अनुरूप नवाचार अपनाते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायें – मंजू राजपाल
सदस्यों ने आरजीएचएस की 59 करोड़ रुपये की बकाया राशि रिलीज करवाने पर करतल ध्वनि से प्रमुख शासन सचिव का आभार जताया
कॉनफैड को 2226 लाख रुपये का लाभ, सदस्य संस्थाओं को मिलेगा लाभांश
जयपुर, 28 जनवरी (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (CONFED), जयपुर की 39वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) मंगलवार को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान एवं प्रशासक, कॉनफैड श्रीमती मंजू राजपाल की अध्यक्षता में बड़े ही शालीन ढंग से एवं उत्साहित माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अध्यक्षों/प्रशासकों ने आरजीएचएस (RGHS) की अतिलम्बित 59 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाने के लिए करतल ध्वनि से श्रीमती राजपाल का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षों द्वारा आरजीएचएसस की चालू बकाया राशि जारी करवाने के लिए सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती राजपाल से अपने उच्च स्तरीय प्रयास जारी रखने की अपेक्षा की गयी।
2226 लाख रुपये का लाभ, सदस्य संस्थाओं को मिलेगा लाभांश
प्रशासक श्रीमती राजपाल ने एजीएम में सवा एक घंटा देरी से उपस्थित होने के लिए क्षमा-याचना के साथ अपने प्रशासकीय उद्धबोधन की शुरूआत की। बैठक में उपस्थित अध्यक्षों/प्रशासकों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में कॉनफैड द्वारा 152921.81 लाख रुपये का कुल व्यवसाय कर, 2226.88 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। उन्होंने शुद्ध लाभ के दृष्टिगत सदस्यों की मांग पर 7.5 प्रतिशत लाभांश वितरण की घोषणा की। प्रशासक ने संस्था के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कॉनफैड की टीम और सभी सदस्य उपभोक्ता संस्थाओं एवं विपणन संस्थाओं के अध्यक्षों को बधाई देते हुए, इस प्रदर्शन में सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में कॉनफैड की सदस्यों संख्या 207 हो गई है।
2024-25 में 1445 लाख रुपये के शुद्ध लाभ की अनुमान
रजिस्ट्रार ने प्रसन्नतापूर्वक सदन को सूचित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल टर्नऑवर 1,04,450.00 लाख रुपये होना सम्भावित है तथा आयकर चुकाने के उपरान्त रिकॉर्ड 1445.00 लाख रुपये शुद्ध लाभ होना अनुमानित है।
ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बदले हुए आर्थिक परिदृश्य में जहाँ आमजन, उपभोक्ता सुविधाओं के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं के साथ प्रतिस्पद्र्धात्मक मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद चाहता है। इसलिये कॉनफैड एवं इससे जुड़ी सदस्य सहकारी संस्थाओं का दायित्व ओर भी बढ़ जाता है कि वे अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। उन्होंने बताया कि कॉनफैड के विपणन अनुभाग द्वारा जयपुर शहर में 8 विक्रय केंद्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुऐं सही तौल, शुद्धता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के साथ प्रतिस्पद्र्धी मूल्य पर उपलब्ध करवायी जा रही हैं। कॉनफैड के स्वयं के मसाला प्लांट के माध्यम से शुद्ध मसालों की पिसाई कर (एफएसएसआई एगमार्क मसाले) आकर्षक पैंकिग के साथ विक्रय किये जा रहे हैं।
प्रशासक ने बताया कि कॉनफैड के मेडिकल अनुभाग द्वारा अपनेे 59 ऐलोपैथिक, 3 आयुर्वेद औषधि केन्द्रों के माध्यम से तथा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजनान्तर्गत एक दवा विक्रय केन्द्र के माध्यम से सस्ती जैनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आर.जी.एच.एस. योजनान्तर्गत राज्य सरकार के कर्मचारियों पेंशनर्स एवं आमजन को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने उपभोक्ता संघ एवं भंडारों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही अन्य सेवाओं की संक्षिप्त जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कॉनफैड एवं सदस्य संस्थाओं राज्य के कारागृहों में बन्दियों के लिए कॉनफैड एवं जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों द्वारा कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। उपभोक्ता संघ द्वारा राज्य के समस्त आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार सामग्री का वितरण कार्य किया जा रहा है। कॉनफैड एवं भण्डारों द्वारा आरजीएचएस योजनान्तर्गत राज्य कर्मचारियों, पैंशनर्स एवं आमजन को गुणवत्ता युक्त दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उपभोक्ता संघ एवं भण्डारों राज्य की कारागृहों बन्दियों हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। कॉनफैड एवं सदस्य संस्थाओं द्वारा आमजन को गुणवत्ता युक्त उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
नवाचार को बढ़ावा दें
श्रीमती राजपाल ने अपेक्षा की कि बदलते हुए आर्थिक परिदृश्य में अपने परंपरागत व्यवसाय की सीमा से बाहर निकलते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में बाजार की आवश्यकता की समीक्षा कर नवाचार अपनाते हुए आम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जावें ताकि सहकारी क्षेत्र की विश्वसनीयता कायम रह सकें। उन्होंने संस्था एवं इसके कारोबार के संचालन में सहयोग के लिए राज्य सरकार, सहकारिता विभाग, वित्त विभाग, पेंशन निदेशालय, आरजीएचएस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कारागार विभाग का आभार व्यक्त किया।
प्रशासकीय उद्धोबध के पश्चात, प्रबंध निदेशक ने एजेंडा के बिन्दूवार कार्यवाही को आगे बढाया। उन्होंने सर्वप्रथम कॉनफैड एवं समस्त सदस्य संस्थाओं की ओर से, प्रमख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल का, आरजीएचएस की 59 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी कराने के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती पाण्डे की अस्वस्था के चलते, महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने एजेंडा का आगे बढ़ाया। उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा के उपरांत गत साधारण सभा दिनांक 15.03.2024 की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। साथ ही, वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित अंतिम लेखों का अनुमोदन, वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट, भाग-अ की अनुपालना, वर्ष 2024-25 माह नवम्बर, 2024 तक के खर्चों, कार्यकलापों एवं उपलब्धियों का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 के व्यावसायिक लक्ष्यों व बजट आवंटन का अनुमोदन, कॉनफैड के वर्ष 2024-25 के के वार्षिक लेखों के अंकेक्षण हेतु वैधानिक अंकेक्षक की नियुक्ति सम्बंधी बिन्दूओं का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन, संयुक्त रजिस्ट्रार अनिल कुमार ने किया। वित्त विभाग, खाद्य विभाग के प्रतिनिधि, ज्वाइंट रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) सोनल माथुर, उपभोक्ता संघ से उप रजिस्ट्रार सुमन धनेटवाल, मैनेजर मेडिकल विजय पारीक, सहायक रजिस्ट्रार अनीता वर्मा, सहायक रजिस्ट्रार कामिनी कोठारी, सहायक लेखाधिकारी हनुमान अग्रवाल आदि के साथ-साथ कॉनफैड के प्रत्येक आयोजन को सफल बनाने में स्वयं को झोंक देने वाली टीम के रूप में प्रदीप जैन, लोकेश बापना, अशोक गुप्ता, विजय कुमावत, राधेश्याम शेरावत और अब्दुल मजीद आदि भी उपस्थित रहे।
सदस्यों ने दिये सुझाव
एजीएम में चर्चा के दौरान, गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, बीकानेर सहकारी भंडार अध्यक्ष नगेंद्रपाल सिंह शेखावत, चित्तौडग़ढ़ भंडार अध्यक्ष सुरेशचंद्र झंवर, झुंझुनूं भंडार अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, चूरू भंडार अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल, राजसमंद भंडार अध्यक्ष पीयूष त्रिपाठी, सवाईमाधोपुर भंडार अध्यक्ष बजराम मीणा, सिरोही भंडार अध्यक्ष जितेंद्र ऐरन, हनुमानगढ़ भंडार के अध्यक्ष मुश्ताक मोहम्मद, श्रीकरणपुर केवीएसएस अध्यक्ष लखविंद्र सिंह लखियां, रायसिंहनगर केवीएसएस अध्यक्ष राकेश ठोलिया, किशनगढ़ केवीएसएस अध्यक्ष चेतन चौधरी, सवाईमाधोपुर केवीएसएस अध्यक्ष हंसराज शर्मा, चाकसू केवीएसएस अध्यक्ष सीताराम आदि ने अपने सुझाव रखे, जिस पर प्रशासक श्रीमती राजपाल ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुछ सदस्यों द्वारा संभावित कोऑपरेटिव कोड के कुछ प्रावधानों पर संशय व्यक्त किया गया, जिस पर रजिस्ट्रार ने सदस्यों ने आग्रह किया कि वे अपने सुझाव/आपत्ति लिखित में प्रस्तुत करें, जिन्हें कमेटी के समक्ष रखते हुए, सहकारिता के हित में निर्णय लिया जायेगा।