सहकारिता

रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के चुनाव में कामरेड गुट विजयी, कालूराम थोरी अध्यक्ष और निंदरसिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित

श्रीगंगानगर, 6 दिसम्बर (मुखपत्र)। अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, रायसिंहनगर में वामपंथी दल पुन: सत्ता में आ गये हैं। संचालक मंडल में बहुमत प्राप्त करने के बाद, अध्यक्ष पद पर कामरेड कालूराम थोरी और उपाध्यक्ष पद पर निंदर सिंह निर्विरोध चुने गये।

चुनाव अधिकारी भैंरूसिंह पालावत (अधिशासी अधिकारी, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड) ने बताया कि 6 दिसम्बर को पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए कालूराम थोरी और राजविंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामांकन निंदरसिंह द्वारा दाखिल किया गया। तत्पश्चात, राजविंद्र सिंह द्वारा नामांकन पत्र वापिस ले लिये जाने के बाद कालूराम थोरी को अध्यक्ष और निंदरसिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया और दोनों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपे गये।

8-3 से जीता थोरी गुट

इससे एक दिन पहले, 5 दिसम्बर को संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए हुई मतगणना के उपरांत, कालूराम थोरी गुट के 8 और निवर्तमान अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह रंधावा-राकेश ठोलिया गुट के 3 सदस्य विजयी घोषित किये गये। इनमें थोरी गुट से स्वयं कालूराम थोरी (48), करणी सिंह (47), निन्दर सिंह (43), पतराम (40) व सत्यप्रकाश (40), महिला वर्ग से रणजीत कौर (41) एवं सायरा बी (40), अनुसूचित जाति वर्ग से रामकुमार (41) शामिल हैं। जबकि दूसरे गुट से इन्द्रजीत सिंह रंधावा (43), राकेश ठोलिया (44) और राजविंद्र सिंह (64) चुने गये। एक संचालक का पद रिक्त रह गया।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि पीएलडीबी में कुल 79 डेलिगेट मेम्बर हैं। इन सबके द्वारा मतदान किया गया। इनमें से एक मत रद्द हो गया। संचालक मंडल सदस्यों के लिए कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 78 वोटों में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले विभिन्न वर्ग के 11 सदस्यों को विजयी घोषित किया गया।

error: Content is protected !!