सहकारिता

लॉटरी से चुने गए संचालक मंडल के सदस्य और पदाधिकारी, पलविंद्र कौर के सिर सजा अध्यक्षी का ताज

अनूपगढ़, 6 दिसम्बर (मुखपत्र)। नवगठित अनूपगढ़ जिले की अनूपगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव में श्रीमती पलविंद्र कौर अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। वे राष्ट्रपति अवार्ड विजेता शिक्षक मलकीत सिंह गिल की पुत्री और ग्राम सेवा सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन श्रीगंगानगर केे जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़ की अर्द्धांगिनी हैं। स्वयं जसविंद्र सिंह, श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले की श्रेष्ठ सहकारी सोसाइटियों में से एक, 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में व्यवस्थापक हैं।

किस्मत की धनी, पलविंद्र कौर लाटरी में प्रतिद्वंद्वी कुननराम (गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक) को हराकर, अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंची। उपाध्यक्ष पद पर कुननराम गुट के रघुवीर सिंह भी लॉटरी से ही चुने गये।

अनूपगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका के निस्तारण के पश्चात, 5 दिसम्बर 2023 को संचालक मंडल के सदस्यों के लिए मतगणना करवायी गयी, जिसमें प्राथमिक कृषि ऋणदात्री समिति वर्ग से सभी 6 सदस्य कुननराम गुट से निर्वाचित हुए। जबकि व्यक्तिगत कृषक सदस्यं की श्रेणी से शेष सभी चार सदस्य पलविंद्र कौर गुट से चुने गये। यहां व्यक्तिगत कृषक सदस्य श्रेणी में केवल 14 ही वोटर थे। दोनों पक्षों के उम्मीदवारों को 7-7 वोट मिले और लॉटरी में चारों सदस्य पलविंद्र कौर के गुट से चुने गये।

इससे पहले, स्वयं पलविंद्र कौर व्यक्तिगत कृषक सदस्यों में महिला वर्ग से तथा श्रीमती संतोष भास्कर पत्नी जवाहर भास्कर अन्य सहकारी समितियां वर्ग से निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी। दोनों गुटों के पास संचालक मंडल के 6-6 सदस्य होने के कारण, 6 दिसम्बर को हुए मतदान में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को 6-6 वोट मिले, जिसके पश्चात लॉटरी के माध्यम से श्रीमती पलविंद्र कौर अध्यक्ष और रघुवीर सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

ये हैं नये संचालक मंडल के सदस्य

चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर मुडासिया, सहकारी निरीक्षक ने बताया कि संचालक मंडल सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्राथमिक कृषि ऋणदात्री वर्ग से कुननराम 4 सीएकेएम, रघुवीर सिंह 89 जीबी, बलविंद्र सिंह/माघीसिंह 11पी, रविंद्र कुमार 6 पी, रामस्वरूप 9ए और हरविंद्र सिंह 8 के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड से 6 के मुकाबले 7 वोट लेकर विजयी रहे। इस श्रेणी में 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियां मतदान में भाग लेने की पात्र थी।

व्यक्तिगत कृषक सदस्य श्रेणी में अनुसूचित जाति वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग का कोई सदस्य नहीं होने के कारण 4 संचालक सामान्य वर्ग से चुने गये। इन चारों का चयन लॉटरी से हुआ क्योंकि सबको समान रूप से 7-7 वोट मिले। इनमें बलविंद्र सिंह/लालसिंह 32 ए, रामप्रताप राव नाहरांवाली, सुशील लेघा 4 एलएम और परमजीत सिंह 20 एए शामिल हैं। व्यक्तिगत कृषक सदस्य श्रेणी में महिला वर्ग सेे पलविंद्र कौर और अन्य सहकारी समितियां श्रेणी में अन्नपूर्णा सहकारी समिति की संतोष भास्कर पहले ही निर्विरोध चुनी गयी।

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाणपत्र सौंपे

उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह को प्रमाण पत्र सौंपते हुए चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर मुडासिया व मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार।

उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ होने पर अध्यक्ष पद के लिए 4 और उपाध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जो सही पाये गये। बाद में अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों से अपना नामांकन वापिस उठा लिया, जिसके बाद सीधा मुकाबला हुआ। पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात, चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर मुडासिया और मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार सहकारी निरीक्षक ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाणपत्र सौंपे।

error: Content is protected !!