सहकारिता

बहुराज्य जैविक सहकारी सोसाइटी की लॉन्चिंग अब 8 नवंबर को होगी

नई दिल्ली, 6 नवम्बर। केंद्रीय सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय स्तर की तीन को-ऑपरेटिव सोसाइटियों में से एक – बहुराज्य जैविक सहकारी सोसाइटी की औपचारिक लॉन्चिंग अब 8 नवंबर को होगी। पहले यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2023 को भारत मंडपम में आयोजित किया जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर लॉन्चिंग कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

मल्टी स्टेट कोऑपरेटवि ऑर्गेनिक सोसायटी प्रमाणित एवं प्रामाणिक जैविक उत्पाद उपलब्ध कराकर जैविक क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगी। यह घरेलू के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में जैविक उत्पादों की मांग और खपत क्षमता को जानने में मदद करेगी। सोसायटी सहकारी समितियों और उनके किसान सदस्यों को सस्ती कीमत पर जांच व प्रमाणन की सुविधा देकर व्यापक स्तर पर एकत्रीकरण, ब्रांडिंग और विपणन के माध्यम से जैविक उत्पादों के उच्च मूल्य का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी।

राष्ट्रीय डेयरी डवल्पमेंट बोर्ड यानी एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह जैविक सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं। बोर्ड के अन्य सदस्यों में नेफेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह, एएमयूएल के उपाध्यक्ष वालमजी हम्बल और एनसीडीसी के एमडी पंकज कुमार बंसल हैं।

500 करोड़ के शुरुआती निवेश से चालू होगी राष्ट्रीय सोसाइटी

इस नई राष्ट्रीय सहकारी जैविक सोसाइटी के प्रमोटरों में सहकारी क्षेत्र की पांच बड़ी मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटियां – एनडीडीबी, अमूल, एनसीडीसी, एऩसीसीएफ और नैफेड शामिल हैं। पांच सौ करोड़ की पूंजी के शुरुआती निवेश से चालू होने वाली इस राष्ट्रीय सोसाइटी में निचले स्तर की प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) से लेकर जिला और प्रदेश स्तर की सोसाइटियां शामिल होंगी। मुख्य प्रमोटर नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) को बनाया गया है। इसका मुख्यालय गुजरात के आणंद में होगा।

error: Content is protected !!