सहकारी भंडार लाया ग्राहकों के लिए दीपावली उपहार योजना, तीन हजार रुपये के सामान की खरीद पर वाशिंग मशीन जीतने का अवसर
श्रीगंगानगर, 10 नवम्बर (मुखपत्र)। दीपोत्सव के पावन पर्व के उपलक्ष्य में राजस्थान की सहकारी संस्थाएं अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर एवं त्योहार के अवसर पर वितरित किये जाने वाली शुद्ध मिठाईयां लेकर आयी हैं। उपभोक्ता सहकारिता की अपेक्स संस्था – राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) की ओर से जयपुर में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहीं जिला सहकारी उपभोक्ता भंडारों द्वारा भी अपने स्तर पर दीपोत्सव मेलों का आयोजन कर, ग्राहकों को उचित दाम पर शुद्ध मिष्ठान उपलब्ध करवा रही हैं।
श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड द्वारा अपने नियमित कूपन स्कीम के अलावा, ग्राहकों के लिए इस दीपोत्सव पर फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन योजना लॉन्च की गयी है। भंडार के उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित भंडार के तीनों ग्रोसरी स्टोर्स – सुपर बाजार (गोलबाजार), सहकार बाजार (अग्रसेन नगर) और सहकार फूड मार्ट (पुरानी आबादी) पर तीन हजार रुपये के सामान की खरीद करने पर फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन जीतने का मौका मिलेगा। तीन हजार रुपये के सामान की खरीद करने ग्राहकों को एक ईनामी कूपन दिया जायेगा, जिसमें विजेता का चयन लाटरी द्वारा किया जायेगा। वाशिंग मशीन का लक्की ड्रा, 20 नवम्बर 2023 को सायं 4 बजे सुपर बाजार में उपस्थित ग्राहकों के समक्ष खोला जायेगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा तीनों ग्रॉसरी स्टोर पर दीपावली के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित ब्रांड के ड्राईफ्रूट, स्वीट्स, नमकीन और बोतल बंद ज्यूस के आकर्षक गिफ़्ट पैक भी उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि भंडार द्वारा अपने समस्त ग्राहकों को एक हजार रुपये के सामान की खरीद पर एक लक्की कूपन दिया जाता है, जिस पर प्रत्येक माह तीन विजेताओं को गिफ्ट हैम्पर दिये जाते हैं। यह योजना भी भंडार के तीनों ग्रॉसरी स्टोर पर उपलब्ध है।