सहकारिता

सोसाइटी के विशेष निरीक्षण के उपरांत ही सेवानिवृत्त पैक्स मैनेजर को परिलाभ देय होंगे

श्रीगंगानगर, 31 जुलाई (मुखपत्र)। ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले व्यवस्थापकों को सेवानिवृत्ति उपरांत परिलाभ अब सोसाइटी का विशेष निरीक्षण कराये जाने के उपरांत ही देय होगा। गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से हाल ही में इस आशय का आदेश जारी किया गया है।

प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि हाल ही में कतिपय समितियों में निरीक्षण के दौरान सेवानिवृत्त व्यवस्थापकों द्वारा वित्तीय गड़बड़ी किये जाने के मामले सामने आये हैं। सेवानिवृत्ति उपरांत इस प्रकार के मामले में सम्बंधित से वसूली कर पाने की प्रक्रिया काफी लम्बी है और कुछेक मामले न्यायिक प्रक्रिया में उलझ जाते हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जिस किसी ग्राम सेवा सहकारी समिति से इन दिनों व्यवस्थापक की सेवानिवृत्त हुई है या भविष्य में होने वाली है, उन समितियों में विशेष निरीक्षण कराये जाने के उपरांत ही सेवा परिलाभ दिये जाने का निर्देश जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए, जिनमें हाल में व्यवस्थापक सेवानिवृत्त हुए हैं, वहां पर विशेष निरीक्षण के लिए बैंक अधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है। साथ ही, सम्बंधित सोसाइटी की प्रबंध कार्यकारिणी को भी इस बाबत निर्देशित करते हुए बैंक के साथ सहयोग बनाये रखने के लिए कहा गया है।

error: Content is protected !!