राज्यसहकारिता

ग्राम सेवा सहकारी समितियों में स्क्रीनिंग के बाद रिक्त रहे पदों पर भर्ती सहकारी भर्ती बोर्ड करेगा

केंद्रीय सहकारी बैंकों को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश

जयपुर, 2 फरवरी (मुखपत्र)। राज्य की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स, लैम्पस) में मुख्य कार्यकारी (व्यवस्थापक/सहायक व्यवस्थापक) की स्क्रीनिंग के उपरांत रिक्त रहे व्यवस्थापकों के पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों को रिक्त पदों की सूचना एवं प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है।

इस सम्बंध में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से समस्त केंद्रीय सहकारी बैंकों को पत्र प्रेषित कर, जिन पैक्स/लैम्पस में स्क्रीनिंग के उपरांत मुख्य कार्यकारी के पद रिक्त रह गये हैं, वहां पर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती के लिए प्रस्ताव राज्य बैंक को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई 2022 को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की भर्ती, चयन प्रक्रिया एवं सेवानियम 2022 जारी किये जा चुके हैं। इसके तहत दिनांक 10.07.2017 से पूर्व नियुक्त पैक्स, लैम्पस में मुख्य कार्यकारी का कार्य कर रहे व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितिकरण किया जाना था, जो कि रजिस्ट्रार के आदेश के अध्याधीन केवल एक बार किया जाना था। इसके पश्चात जो पद रिक्त रह गये, उनके लिए स्क्रीनिंग का आयोजन नहीं होगा। ऐसी समितियों में रिक्त पदों पर भर्ती केवल राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएगी।

error: Content is protected !!