Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

रजिस्ट्रार ने किया राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला के लोगो का विमोचन

जयपुर, 25 अप्रेल (मुखपत्र)। सहकारिता रजिस्ट्रार और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) के प्रशासक, मेघराज सिंह रतनू ने मंगलवार को यहां नेहरू सहकार भवन में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 के लोगो का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार-प्रथम राजीव लोचन शर्मा, कॉनफैड के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह और उप रजिस्ट्रार अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 जवाहर कला केन्द्र में 28 अप्रेल से 7 मई, 2023 तक आयोजित किया जायेगा। मेले के अंतिम तीन दिन के दौरान, मसाला मेले के साथ-साथ, ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जायेगा, जो पहली बार आयोजित होगा। इस मौके पर श्री रतनू ने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए जैविक उत्पादों को कॉनफैड बड़े स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराए। कॉनफैड गुणवत्ता को बरकरार रखे।

error: Content is protected !!