सहकारिता

सहकारी बैंकों की खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स’ का बीकानेर में भव्य आयोजन

बीकानेर, 25 दिसम्बर (मुखपत्र)। बीकानेर खण्ड के खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ज्याणी के विशेष प्रयास से, सहकारी बैंकों की 22वीं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स 2023’ का बीकानेर में भव्य आयोजन किया गया। बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बीकानेर और स्पेक्ट्रम (दी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में इस अभूतपूर्व आयोजन ने चार साल पहले गंगानगर में आयोजित ‘स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स’ की स्मृृतियों को ताजा कर दिया। गंगानगर की ही भांति, बीकानेर में भी इस शानदार आयोजन में खेल की विभिन्न स्पर्धाओं से लेकर भोजन, आवास व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अपने शिखर का छुआ। डेजर्ट सफारी और कैमल सफारी, कैम्प फायर की गतिविधि को जोड़कर इस आयोजन के उच्च आयाम दिया गया।

25 दिसम्बर को टूर्नामेंट के आखिरी दिन, जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार और मीट डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ज्याणी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पारितोषित वितरण एवं समापन समारोह में, स्पेक्ट्र्रम व बीकानेर सीसीबी की ओर से, कृतज्ञतास्वरूप श्री ज्याणी के साथ-साथ, इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी एवं आयोजन के विशिष्ट संयोजक राजेश टाक, बीकानेर डीसीसीबी के प्रबंध निदेशक एवं आयोजन अध्यक्ष रणवीर सिंह को सहकारी खेलों के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के अत्यंत गुणी मुख्य प्रबंधक, विकास गर्ग पारिवारिक परिस्थितियों के चलते, पारितोषित वितरण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके मैनेजमेंट स्किल से हर कोई उनका मुरीद दिखा। प्रतिभागियों से लेकर, जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ने भी विकास गर्ग के महत्ती योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

समापन समारोह के दौरान श्री ज्याणी के अलावा आरएओ राजेश टाक, बीकानेर डीसीसीबी के एमडी रणवीर सिंह, नागौर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक जयपाल गोदारा, चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा, बीकानेर के उप रजिस्ट्रार मोहम्मद फारूक, नाबार्ड के डीडीएम रमेश ताम्बिया, बीकानेर डीसीसीबी के संचालक मंडल सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में बीकानेर के कलाकारों ने राजस्थानी गीत एवं मनमोहक नृत्य से समां बांध दिया। गंगानगर सीसीबी के मनीष चलाना ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्पेक्ट्रम के अध्यक्ष एसएल स्वामी और महासचिव संजय पूनिया सहित स्पेक्ट्रम के कई पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।

सफल आयोजन के लिए जताया आभार

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह ज्याणी और क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक ने सहकारी खेलों के सफल आयोजन के लिए बीकानेर सीसीबी की पूरी टीम, नाबार्ड के डीडीएम रमेश ताम्बिया, गंगानगर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग, विशेष सहयोग के लिए विभागीय अधिकारियों, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षों एवं मुख्य कार्यकारियों, बीकानेर सीसीबी के सत्येंद्र बिश्नोई (आयोजन सचिव), सुभाष चौधरी, आफताब, भोजक सहित पूरी बीकानेर सीसीसी की टीम के समर्पित सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन स्पेक्ट्रम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश खत्री और वाइस प्रेजीडेंट सुनीता राजपाल ने किया। पिछले डेढ़ दशक में बैंक सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके एक दर्जन से अधिक बैंक कार्मिकों ने भी स्पेक्ट्रम की ओर से उपस्थिति दर्ज करायी।

31 टीमों ने लिया भाग

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में अपेक्स बैंक की 2 टीम और 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों एक-एक टीम, कुल 31 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ी कार्मिकों ने भाग लिया। इसमें 26 महिला कार्मिक भी शामिल थी। पुरुष व महिला वर्ग के लिए विभिन्न स्पोर्ट्स इवेंट हुये। बीकानेर में दूसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। साल 1986 में स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स की शुरूआत हुई। अब तक 15 सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक इस आयोजन की मेजबानी कर चुके हैं।

23 को हुआ था शुभारम्भ

23 दिसम्बर को रेलवे ग्राउंड, बीकानेर में, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य और बीकानेर शहर के दोनों विधायकों – जेठाराम व्यास और सुश्री सिद्धि कुमारी सहित संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक भोमाराम, आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ए.एच. गौरी के विशिष्ट आतिथ्य में सहकारी बैंकों की 22वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ था। मुख्य अतिथि ने सहकारिता का ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। गेस्ट ऑफ ऑनर, पैरा ओलम्पियन तीरंदाज श्याम सुंदर ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलायी। अतिरिक्त आयुक्त आबकारी ए.एच. गौरी, बीकानेर डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, मेजबान बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष और आयोजन संरक्षक भागीरथ ज्याणी भी विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे।

इन मुकाबलों में दिखाया दमखम

टूर्नामेंट के दौरान पुरुष एवं महिला वर्ग में टेबल टेनिस, बैडमिंटन और एथेलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, गोला फैंक के मुकाबले हुए। इसके अलावा, पुरुष वर्ग में 4 गुणा 100 रिले दौड़, जेवेलियन थ्रो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कैरम तथा महिला वर्ग में 50 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर व लैमन रेस आदि स्पर्द्धायें आयोजित की गयीं। सम्भाग स्तरीय वॉलीबॉल मुकाबले हुए, जिसमें अपेक्स बैंक के अलावा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सम्भाग के केंद्रीय सहकारी बैंकों के खिलाड़ी कार्मिक शामिल हुये। स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स में पहली बार, क्रिकेट को शामिल करते हुए, बीकानेर संभाग वर्सेस रेस्ट राजस्थान के बीच, दोस्ताना मुकाबला हुआ, जिसमें बीकानेर संभाग विजयी रहा। इसमें बीकानेर संभाग की ओर से, गंगानगर केंंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश पासवान ने सर्वाधिक 70 रन का महत्ती योगदान दिया।

प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और डेटर्ज सफारी का आनंद लिया

टूर्नामेंट के पहले दिन, सायंकाल में गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगानगर की केसर एंड पार्टी ने पंजाबी और राजस्थानी गीत-नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति देकर, प्रतिभागियों में जोश भर दिया और उन्हें अपने साथ नाचने पर मजबूर कर दिया। दूसरे दिन, रायसर में डेजर्ट सफारी और कैमल सफारी का अविमस्णीय लुत्फ उठाने के बाद, रेतीले धोरों के बीच, खुले आसमान के तले, कैम्प फायर के साथ, राजस्थानी गीतों पर थिरकते सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने, इस आयोजन का एक अलग और मनमोहक दृश्य पेश किया। समापन कार्यक्रम के अंतिम चरण के रूप में, लोट्स डेयरी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. की ओर से प्रत्येक प्रतिभागी को मिष्ठान उपलब्ध कराया गया।

मैराथन से दिया सहकार शक्ति का संदेश

स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स के दूसरे दिन, सहकार मैराथन का आयोजन किया गया। घनी धुंध के बीच, प्रतिभागियों ने बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय से गंगानगर सर्किल तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी बीकानेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (उरमूल डेयरी) की ओर से डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ और प्रबंध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई द्वारा स्वयं की गयी। यहां पर डेयरी की ओर से प्रतिभागियों को सरस डेयरी के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये।

error: Content is protected !!