सहकारिता

कॉनफैड के उपहार स्टोर पर अब ताजी सब्जियां और फल भी मिलेंगे

जयपुर, 18 अक्टूबर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉनफैड) द्वारा ग्रीन इनीशियेटिव के तहत सहकार भवन स्थित उपहार स्टोर पर शुक्रवार को सब्जियों और फलों की बिक्री प्रारम्भ की गई। उपभोक्ता संघ द्वारा अपनी स्थापना के बाद से पहली बार, फ्रेश फ्रूट और वेेजिटेबल उपलब्ध करायी गयी हैं। उपहार स्टोर पर ताजी सब्जियां और सीजनल फल की पूरी वैरायटी उपलब्ध कराई गई है ताकि एक ही छत के नीचे परिवार की जरूरत पूरी हो सके। इससे नेहरू सहकार भवन में कार्यरत सैकड़ों कार्मिक परिवारों सहित आमजन लाभान्वित होंगे।

स्टोर का शुभारम्भ रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां एवं उपभोक्ता संघ की प्रशासक श्रीमती मंजू राजपाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉनफैड का यह ग्रीन इनीशियेटिव आमजन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये किया गया नवाचार है। इस स्टोर पर सीजनल फल तथा चौमूं क्षेत्र में मीठे पानी से उपजाई ताजी सब्जियां प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल होने पर उपहार के अन्य स्टोर पर भी सब्जियां उपलब्ध कराने की योजना है।

इस अवसर पर कॉनफैड की प्रबंध संचालक श्रीमती शिल्पी पाण्डे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, राजेन्द्र सिंह सहित सहकारिता विभाग और कॉनफैड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कॉनफैड के अधिकारियों ने बताया कि स्टोर पर फिलहाल सप्ताह में दो दिन – मंगलवार और शुक्रवार को ताजे फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराये जायेंगे। यदि नियमित रूप से फल-सब्जियों की डिमांड होगी, तो भविष्य में अन्य दिनों में भी यह सुविधा दी जायेगी।

error: Content is protected !!