Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

रजिस्ट्रार मंजू राजपाल के साथ सहकार नेता आमेरा की सहकारी बैंकिंग व्यवस्था पर लम्बी चर्चा

जयपुर, 18 सितम्बर (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान को-आपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन एवं ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक ऑफि़सर्स एसोसिएशन के महासचिव एवं सहकारी साख समितिया एम्पलाइज यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में संगठन के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल से मुलाकात कर, शुभकामनाएँ प्रेषित की। शिष्टमंडल में अपैक्स बैंक से राकेश गुर्जर, विनोद मीणा, राजेंद्र कुमार , निधि खंडेलवाल, राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक से भँवर बोसाना, मुकेश पीपलीवाल, अमिता चौधरी, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से मनीष गंगवाल एवं अनिता चंदेल शामिल रहे ।

रजिस्ट्रार ने सहकार नेता आमेरा के साथ प्रदेश के अल्पकालीन व दीर्घकालीन सहकारी साख ढाँचे की स्थिति, सहकारी बैंकिंग व्यवस्था की दशा व दिशा, सहकारी बैंकिंग में मानव संसाधन नीति की आवश्यकता, बैंक व पैक्स की मूलभूत समस्याएँ, कार्य संस्कृति, कार्मिक भर्ती, लम्बित कार्मिक मुद्दों पर सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सकारात्मक चर्चा की।

आमेरा ने बताया कि रजिस्ट्रार ने सहकारिता एवं बैंकिंग के प्रति संगठन के चिंतन व अपेक्षाओं से सहमति व्यक्त करते हुए संगठन नेतृत्व के साथ समय-समय पर सतत संवाद रखते हुए समाधान, सुधार व निर्णय के लिए आश्वस्त किया है। संगठन ने भी सहकारी साख व्यवस्था में संस्थागत मजबूती एवं बेहतर ग्राहक सेवा के साथ किसानों की खुशहाली के लिए पूर्ण रचनात्मक सहयोग के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की। इससे पूर्व, आमेरा ने पीस लीली का पौधा भेंट कर, राजस्थान के सहकारी आंदोलन की कमान संभालने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मंजू राजपाल को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।

 

 

 

error: Content is protected !!