राज्यसहकारिता

कॉमन कैडर और स्क्रीनिंग की मांग को लेकर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ फिर सक्रिय, मंत्री व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा

जयपुर, 8 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की मुख्य मांग वंचित समस्त कर्मचारियों की 2010 के पैटर्न पर स्क्रीनिंग करवाए जाने, कॉमन कैडर की पत्रावली का निस्तारण कर कॉमन कैडर लागू करने तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में ऋण पर्यवेक्षक के पदों को शत-प्रतिशत व्यवस्थापकों के प्रमोशन द्वारा भरे जाने की मांग को लेकर, सहकारिता मंत्री, सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

वैष्णव ने बताया कि सहकारिता मंत्री की अनुपस्थिति में उनके स्टाफ को एवं रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में अतिक्ति रजिस्ट्रार-द्वितीय शिल्पी पाण्डे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा और अपेक्स बैंक एमडी भोमाराम को ज्ञापन प्रस्तुत करने पर उनके द्वारा द्वारा सकारात्मक रुख के साथ इस पर विचार प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

अपेक्स बैंक एमडी को दिये ज्ञापन में ग्राम सेवा सहकारी सहकारी समितियों में लगने वाले एरियर ब्याज को हटवाने एवं ऋण के अनुपात से अधिक जमा हिस्सा राशि वापस समितियों को लौटाने हेतु निवेदन किया गया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल वैष्णव, महामंत्री नंदाराम चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजेंद्र मुही, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव सिंह ऐचरा, मानसिंह, रमेश कुमार, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष जसविंदर सिंह बराड़, गिरधारी लाल शर्मा, बलवंत सारण, भागीरथ वर्मा, गुरप्रीत सिंह, बृजलाल, हेतराम भूकर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!