सहकारिता

अपेक्स बैंक स्तर से सहकारी मिनी बैंकों की निगरानी, पूरे राज्य में औचक निरीक्षण आरंभ

जयपुर, 7 मार्च (मुखपत्र)। प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (PACS) द्वारा संचालित मिनी बैंकों (MINI BANK) में गबन और वित्तीय अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए अब राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (RStCB) द्वारा भी इन पर निगरानी शुरू कर दी गयी है। अभी तक यह कार्य जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCB) ही कर रहे थे।

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने “मुखपत्र” को बताया कि बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियां (पैक्स) में संचालित मिनी बैंक द्वारा सदस्यों से अमानतें प्राप्त कर निवेश एवं ऋण वितरण किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में इन मिनी बैंकों में गबन और धोखाधड़ी के प्रकरण सामने आने के परिणामस्वरूप अपेक्स बैंक स्तर से समस्त जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों से सम्बद्ध एवं मिनी बैंकों का कार्य करने वाली सहकारी समितियां के औचक निरीक्षण का निर्णय लिया गया है। औचक निरीक्षण का कार्य अपेक्स बैंक के अधिकारी ही सम्पादित कर रहे हैं।

इन्हें सौंपा गया दायित्व

बैंक की ओर से जारी आदेशानुसार, मनीष राव, उपमहाप्रबंधक को अजमेर, अलवर, दौसा, झुंझुनूं एवं सीकर, वरिष्ठ प्रबंधक उमाशंकर को बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर, वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण खोखर को बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर एवं सिरोही, प्रबंधक अखिलेश कुमार को बारां, बूंदी एवं टोंक, प्रबंधक गौरव मित्तल को भरतपुर, सहायक महाप्रबंधक अनिल खटीक को भीलवाड़ा, चितौडग़ढ़ एवं उदयपुर, प्रबंधक मूलचंद सुथार को बीकानेर,

प्रबंधक आकाश कंसल को चूरू, वरिष्ठ प्रबंधक आरपी गवारिया को हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, प्रबंधक गौरव शर्मा को जयपुर, प्रबंधक अरविंद दांगी को झालावाड़, कोटा एवं सवाईमाधोपुर तथा प्रबंधक कपिल बिश्नोई को जोधपुर एवं पाली केंद्रीय सहकारी बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है। ये समस्त अधिकारी मुख्यत: अपेक्स बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों – जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं कोटा में पदस्थापित हैं।

 

इन बिन्दुओं पर देनी होगी रिपोर्ट

आदेशानुसार, प्रत्येक अधिकारी को प्रति माह तीन पैक्स का औचक निरीक्षण करना है, जिसमें अधिक अमानतों वाली समितियों को प्राथमिकता देनी होगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मिनी बैंकों की अमानतें, विनियोग, विनियोग अधिकारों का सुचारू उपयोग, विनियोग का भौतिक सत्यापन, मांग एवं दायित्व (डीटीएल), ऋण वितरण, ऋण वितरण अधिकारों का उपयोग, कुल वितरित ऋणों के 10 प्रतिशत का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर आक्षेप सामने आने पर अविलम्ब सम्बंधित बैंक के प्रबंध निदेशक को सूचित करना होगा।

Top Trending News

अपेक्स बैंक का अमानत संग्रहण अभियान, अतिरिक्त ब्याज दर के साथ सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क मिल रहा

 

जाम्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का विजिट कर बैंकिंग सहकारिता की कार्यप्रणाली को जाना

लोन की रिकवरी के लिए सहकारिता विभाग हुआ सख्त, गारंटरों और बकायादारों से अब ऐसे होगी ऋणों की वसूली

प्रदेश में चार नये जिला केंद्रीय सहकारी बैंक खुलेंगे!

अधिकारों के दुरूपयोग से भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय

कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक

सहकारी बैंक का कर्ज चुकाए बिना बेच दी बंधक जमीन, सहकारिता विभाग ने शुरू की रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की प्रक्रिया

प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह

सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड

सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश

कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह

सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित

सरकार ने ब्याज अनुदान के 60 करोड़ रुपये और जारी किये, केंद्रीय सहकारी बैंकों को दो माह में 232 करोड़ रुपये मिले

25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे

 नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान

सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी

अब सहकारी संस्थाओं में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा, नये कोऑपरेटिव कोड में प्रावधान

किसानों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा कृषि ऋण, सहकारी बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लक्ष्यों का आवंटन

सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल

 

error: Content is protected !!