अपेक्स बैंक का अमानत संग्रहण अभियान, अतिरिक्त ब्याज दर के साथ सुरक्षा बीमा योजना का लाभ नि:शुल्क मिल रहा
जयपुर, 6 मार्च (मुखपत्र)। दि राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. (अपेक्स बैंक) द्वारा अमानत संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है। एक माह के अभियान के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त ब्याज दर और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का नि:शुल्क लाभ मिलेगा।
बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने “मुखपत्र” को बताया कि बैंक के अमानत संग्रहण में बढोतरी के उद्देश्य से 24 फरवरी से 24 मार्च 2025 तक अमानत संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत, समस्त स्टाफ की शाखा कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बैंक शाखाओं में अधिकाधिक नए व्यक्तिगत अमानत खाते खुलवाने, शाखाओं द्वारा अधिकाधिक अमानत संग्रहण करने, शाखाओं में खाली पड़े लॉकर्स का आवंटन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवधि में मियादी एवं आवर्ती अमानतों पर उपभोक्ताओं को 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर देय होगी। साथ ही, अभियान के दौरान खोले गये व्यक्तिगत बचत एवं चालू खातों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अन्तर्गत प्रथम वर्ष का प्रीमियम बैंक द्वारा वहन किया जायेगा।
पाठक ने बताया कि अभियान में स्टाफ की भागीदारी सुनिश्चित करने केे लिए नए खाते खुलवाने एवं अमानत संग्रहण में सतत सक्रिय भागीदारी के लिए स्टाफ को लक्ष्य आवंटित किये गये हैं। बैंक की जयपुर एवं क्षेत्रीय शाखाओं में कार्यरत स्टाफ (सहायक महाप्रबंधक से लेकर बैंकिंग सहायक तक) को अमानत संग्रहण के न्यनूतम लक्ष्य आवंटित किये गये हैं।
Top Trending News
अधिकारों के दुरूपयोग से भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय
कॉनफैड ने राज्य सरकार को दिया 21.73 लाख रुपये का लाभांश, सहकारिता मंत्री को सौंपा चेक
प्रदेश के तीन जिलों में 500 एमटी क्षमता के अधिक गोदाम क्यों मंजूर किये, सहकारिता मंत्री ने बतायी वजह
सहकारिता विभाग ने 6 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्मों को किया ब्लेक लिस्टेड
सहकारी समितियों को डिपोजिटर्स एवं कर्जदारों की सूचियां सार्वजनिक करने का निर्देश
कोऑपरेटिव सैक्टर को कॉर्पोरेट के समान अवसर मिलना चाहिए – अमित शाह
सहकारी बैंकों और राजफैड में सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित
इस केंद्रीय सहकारी बैंक को 18 दिन में मिला तीसरा प्रबंध निदेशक
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में संजय पाठक की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिली
25 हजार करोड़ रुपये के रिकार्ड सहकारी फसली ऋण वितरण की घोषणा, 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे
नया कोऑपरेटिव कोड – राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2025 के प्रस्तावित प्रावधान
सहकारिता विभाग के 11 अधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की अनुमति दी
सहकारी सोसाइटी के नो-ड्यूज प्रमाण पत्र के बाद ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री और इंतकाल दर्ज हो – राजपाल