राज्यसहकारिता

सीएम गहलोत ने किया कोटा सीसीबी के नये प्रधान कार्यालय भवन का लोकार्पण

कोटा, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में कोटा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के नये प्रधान कार्यालय भवन और शाखा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित विभिन्न विभागों के मंत्री, प्रदेश के विधायक और विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

सीएम गहलोत व मंत्रीमंडलीय सहयोगियों ने 13 सितम्बर को हेरिटेज चम्बल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क, ऑक्सिजोन के साथ सिटी पार्क स्थित कार्यक्रम में केसीसीबी के प्रधान कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने बताया कि श्रीनाथपुरम योजना, सैक्टर-बी में स्थित बैंक के भूखंड पर 2 करोड़ 84 लाख की लागत से कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नए प्रधान कार्यालय भवन एवं शाखा भवन का निर्माण करवाया है, जिसका लोकार्पण बुधवार को किया गया। भवन का निर्माण कोटा न्यास विकास के माध्यम से कराया गया है।

error: Content is protected !!