Wednesday, October 9, 2024
Latest:
राज्यसहकारिता

बेस्ट फ्रॉड कन्ट्रोल और एनपीए नियंत्रण के लिए जालोर सहकारी बैंक को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जयपुर, 1 जून (मुखपत्र)। राजस्थान के जालोर नागरिक सहकारी बैंक ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेेखनीय उपलब्धि अर्जित की हैं। मई माह में पुणे में आयोजित 8वीं अखिल भारतीय को-ऑपरेटिव समिट में जालोर नागरिक सहकारी बैंक को बेस्ट फ्रॉड कन्ट्रोल इनिशियेटिव पुरस्कार से नवाजा गया। इसी माह मुम्बई में आयोजित भारत को-ऑपरेटिव बैंकिंग समिट में एनपीए नियंत्रण के लिए बैंक को भारत रत्न सहकारिता सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

बैंक की उत्कृष्ट उपलब्धि के यह सम्मान राष्ट्रीय अरबन बैंक को-ऑपरेटिव फेडरेशन अध्यक्ष लक्ष्मीदास, भारत सरकार में आईटी विभाग के सचिव सुमनेश जोशी तथा अम्ब्रेला ऑग्रेनाइजेशन अध्यक्ष ज्योतिन्द्र मेहता द्वारा प्रदान किये गये। बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर, उपाध्यक्ष ललित कुमार दवे, संचालक मंडल सदस्य मोहनलाल परमार व हेमताराम प्रजापत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने सम्मान प्रतीक ग्रहण किया। बैंक की संचालक मंडल की बैठक में सभी संचालकों ने बैंक की उत्कृष्ट उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए बैंक के व्यवसाय वृद्धि के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर ने इन पुरस्कारों के लिए अंशधारियों, ग्राहकों, शुभचिन्तकों तथा सभी कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के निरन्तर सहयोग व प्रयास से ही बैंक यह उपलब्धि अर्जित कर सका हैं। उन्होंने बताया कि आगामी समय में बैंक की बडगांव, जसवन्तपुरा, सुमेरपुर व बालोतरा केन्द्रों पर शाखाएं खोली जानी प्रस्तावित हैं, जिसकी अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदान की जा चुकी हैं। जिससे वहां के आमजन को सुलभ बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इसके बाद बैंक की कुल शाखाओं की संख्या बढक़र 20 हो जाएगी।

बैंक की भावी कार्य योजनाओं से अवगत करवाते हुए बताया गया कि व्यवसाय वृद्धि की प्रतिबद्धता के तहत मिशन वित्तिय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत 260 करोड़ रुपये की व्यवसाय वृद्धि के साथ बैंक का कुल व्यवसाय 900 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर को प्राप्त करने का संकल्प लिया गया हैं।

संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष ललित कुमार दवे, संचालक गणेशराम मीणा, दिनेश परमार, हेमताराम प्रजापत, कनिष चौधरी, मोहनलाल परमार, उषा कुमावत व मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने व्यापक सहभागिता करते हुए बैंक की उत्तरोतर प्रगति का संकल्प लिया।

 

 

error: Content is protected !!