सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन
संभाग में पहली बार किसी सहकारी अधिकारी की सेवानिवृत्ति पर जिलास्तरीय सम्मान समारोहों का आयोजन
श्रीगंगानगर, 28 अप्रेल (मुखपत्र)। सहकारिता सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भूपेंद्र सिंह ज्याणी की 30 अप्रेल को सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में गंगानगर और अनूपगढ़ जिले के सहकारी अधिकारियों और सहकारी संस्थाओं की ओर से सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ज्याणी ने कहा कि उनके सेवाकाल के लगभग 25 साल बीकानेर संभाग में गुजरे हैं, इस दौरान संभाग के विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकारी संस्थाओं से उन्हें आशानुरूप सहयोग मिला। अपने कार्यकाल में गंगानगर (एवं नवगठित अनूपगढ़) जिले से मिले अतुल्नीय सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। श्री ज्याणी ने अपने उत्तराधिकारी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यों एवं सकारात्मक कार्यशैली से हमेशा गंगानगर को अव्वल रखेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता सेवा के ज्वाइंट रजिस्ट्रार राजेश टाक, ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजय गर्ग, बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक सुनील छाबड़ा, सेवानिवृत्त प्रबंधक राकेश मोंगा आदि ने सीनियर एडिशनल रजिस्ट्रार श्री ज्याणी के साथ कार्य के दौरान अपने अनुभव साझा किये और उनकी कार्यशैली की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। चार्टेड एकाउंटेंट विजय अरोड़ा, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिहाग ने भी अपने सम्बोधन के दौरान श्री ज्याणी की व्यवहार कुशलता को सराहा।
बीकानेर के क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक और गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग की गरिमामय उपस्थिति मेंं एआरजी रिजोर्ट के चंद्रमहल हाल में आयोजित भव्य समारोह में एडीएम विरेंद्र कुमार जाखड़, बैंक के अधिशासी अधिकारी भैंरूसिंह पालावत, श्रीगंगानगर के उप रजिस्ट्रार मोहम्मद फारूक, अनूपगढ़ के उप रजिस्ट्रार जयपाल गोदारा, श्रीगंगानगर सहकारी भूमि विकास बैंक की सचिव श्रीमती प्रियंका जांगिड़, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी हरिसिंह शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विजेंद्र नैण, सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी अजयपाल सिंह ज्याणी, कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार एवं गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्र्रबंधक विकास गर्ग, बीकानेर सीसीबी के वरिष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र बिश्नोई सहित गंगानगर सीसीबी और गंगानगर पीएलडीबी के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बैंक के निवर्तमान एमडी एमआर बिस्सु, सहकारी निरीक्षकों में नवल गर्ग, संदीप इंदौरा, योगेश अग्रवाल, सुरेश कुमार, गिरधारीलाल सहारण, राजीव बिश्नोई बजरंग बिश्रोई व संदीप इंदौरा के अलावा बड़ी संख्या में सहकारी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर श्री ज्याणी को शुभकामनायें दी। इनमें श्रीगंगानगर क्रय व्रिकय सहकारी समिति के अध्यक्ष और श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के उपाध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता, अनूपगढ़ क्रय व्रिकय सहकारी समिति के अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं श्रीगंगानगर सहकारी सोसाइटी कर्मचारी यूनियन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़, सूरतगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भानू गोदारा, घमूड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रभान गोदारा आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर श्री ज्याणी की धर्मपत्नी श्रीमती अनिता ज्याणी भी मंच पर उपस्थित रही और उनके परिजन व मित्र भी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री ज्याणी के कालोनीवासी, रिद्धि सिद्धि मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढायी और अपने क्लब के नये फुलटाइम मेम्बर के रूप में उपहार भेंट कर उनका स्वागत किया।
![](https://mukhpatra.in/wp-content/uploads/2024/04/Manish-Chalana.jpg)
कार्यक्रम का रोचक संचालक जीकेएसबी के मनीष चलाना ने किया। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को रिटर्न गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न लजीज व्यंजनों से युक्त रात्रिकालीन भोज से हुआ। उल्लेखनीय है कि बीकानेर जोन में शामिल पांचों जिलों (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़) द्वारा श्री ज्याणी की सेवानिवृत्ति पर अलग-अलग जिलास्तरीय समारोहों का आयोजन कर यादगार विदाई दी गयी। चूरू जिले में 25 अप्रेल को तथा हनुमानगढ़ जिले में 26 अप्रेल को सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीकानेर जिले की ओर से श्री ज्याणी की सेवानिवृत्ति के उपरांत 30 अप्रेल की सायंकाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ऐसा सम्मान पाने वाले में इकलौते सहकारी अधिकारी हैं।
श्री ज्याणी ने अपने सेवाकाल में बीकानेर में जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार के अलावा, बीकानेर में ही क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर सीसीबी में प्रबंध निदेशक, गंगानगर एवं बीकानेर पीएलडीबी में सचिव तथा गंगानगर एवं हनुमानगढ़ में उप रजिस्ट्रार के पद पर सराहनीय सेवाएं दी।