सहकारिता

नैनो उर्वरक छिडक़ाव के लिए 6 उद्यमियों को इफको से ड्रोन एवं ईवी नि:शुल्क मिले

श्रीगंगानगर, 23 मई (मुखपत्र)। विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको की ओर से नैनो उर्वरक के छिडक़ाव के लिए श्रीगंगानगर जिले के 6 उद्यमियों को ड्रोन एवं इलेक्ट्रिक वाहन नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये हैं।

इफको के उप क्षेत्रीय प्रबंधक शशि प्रकाश जाखड़ ने बताया कि जिले के 6 युवा उद्यमियों – मुकेश कुमारी (दौलतपुरा), कंचन कुमारी (मन्नीवाली), महेंद्र कुमार (श्रीगंगानगर), दीपक कुमार (लिखमेवाला), अभिषेक कुमार (डूंगरसिंहपुरा) और बलवंत कुमार (राजपुराबाला) को इफको की ओर से नैनो उर्वरकों के छिडक़ाव हेतु 14 लाख रुपये मूल्य के ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल)एवं ड्रोन नि:शुल्क सुपुर्द कर दिए गए हैं।

जाखड़ ने बताया कि ड्रोन संचालन हेतु सभी को गुरुग्राम में 15 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। ड्रोन से 1 घंटे में 15 से 20 बीघा फसल में छिडक़ाव किया जा सकता है। ड्रोन की एक टंकी में 300 से 500 एमएल नैनो उर्वरक का एक एकड़ जमीन में स्प्रे किया जा सकता है। फसल में प्रवेश किये बिना, ड्रोन से एक बार में 13 फीट चौड़ा दायरा लेकर सभी पौधों को कवर करते हुए फसल के आकार के अनुसार उड़ाया जा सकता हैं। ड्रोन से छिडक़ाव करते समय यदि ड्रोन के पास पेड़ या पक्षी आ जाये, तो इसमें लगे सेंसर से उनसे टकराने से पहले अपने आप रुक जाता है।

उन्होंने बताया कि किसान ड्रोन से छिडक़ाव करवाने के लिए किसान उदय ऐप से बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी जानकारी ड्रोन उद्यमी को इफको सहकार ऐप पर प्राप्त हो जाती है।

 

error: Content is protected !!