राज्यसहकारिता

राजस्थान की इस सहकारी सोसाइटी को मिलेगा एनसीडीसी का उत्कृष्टता पुरस्कार

जयपुर, 24 मई (मुखपत्र)। राज्य की श्रेष्ठ ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शुमार, राजस्थान के अनूपगढ़ जिले की 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड (PACS), बांडा कालोनी को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

अध्यक्ष अनिल कुमार सिंवर और मुख्य कार्यकारी जसविंद्र सिंह बराड़

सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंवर और मुख्य कार्यकारी जसविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक सुनील कुमार छापोला द्वारा पत्र के माध्यम से, राज्य स्तरीय समिति द्वारा एनसीडीसी क्षेत्रीय उत्कृष्टता व श्रेष्ठता पुरस्कार 2023 के लिए 24 APD ग्राम सेवा सहकारी समिति को चुने जाने की अधिकृत सूचना सोसाइटी प्रबंधन को उपलब्ध करा दी गयी है। सोसाइटी को यह पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) वर्ग में दिया जायेगा। पुरस्कार वितरण के लिए स्थान एवं दिनांक की सूचना, एनसीडीसी की ओर से बाद में दी जायेगी।

सोसाइटी को यह पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) वर्ग में दिया जायेगा। पुरस्कार वितरण के लिए स्थान एवं दिनांक की सूचना, एनसीडीसी की ओर से बाद में दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के अलावा कृषि आदान, सुपर बाजार, मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में राशन की आपूर्ति का कार्य किया जाता है। साथ ही, यह समिति आरओ वाटर प्लांट एवं जिम का संचालन भी करती है। समिति द्वारा उच्च क्षमता का सोलर बिजली प्लांट भी स्थापित किया गया है, जिससे उत्पन्न होने वाली बिजली, जोधपुर डिस्काम को सप्लाई की जाती है। सोसाइटी द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं और सरसों का खरीद कार्य भी किया जाता है।

error: Content is protected !!