यूनियन की मांग पर तीन वर्ष बाद स्पिनफेड कर्मियों के नियमित वेतन की राह खुली – आमेरा
सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने सहकारिता मंत्री व रजिस्ट्रार का जताया आभार
जयपुर, 12 अक्टूबर (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव, सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने स्पिनफेड कर्मियों को सहकारी बैंक कर्मी के रूप नियमित वेतनमान भुगतान के संशोधित आदेश जारी कर पीडि़त कर्मियों को न्याय देने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल का आभार व्यक्त किया है।
आमेरा ने बताया कि स्पिनफेड मिलों से समायोजन के बाद से ही तीन साल से नियमित वेतनमान, भत्ते व सुविधाओं के भुगतान लाभ का इन्तज़ार कर रहे स्पिनफेड के सहकारी बैंकों व संस्थाओं में समायोजित कर्मचारियों के लिए यूनियन द्वारा लगातार की जा रही मांग पर सहकारिता रजिस्ट्रार के संशोधित आदेश ने नियमित वेतनमान भुगतान की माँग पूरी कर दी है।
सहकार नेता ने बताया कि सहकारी विभाग की नियमों की गलत व्याख्या के चलते स्पिनफेड कर्मियों को मिल का पातेय वेतन देने के जारी गलत आदेश से स्पिनफेड श्रमिकों व कर्मियों को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक एवं अन्य संस्थाओं में स्थाई नियुक्ति तो दे दी गई थी, लेकिन बैंक व संस्था में देय नियमित वेतनमान नहीं दिया जा रहा था। यूनियन लगातार तीन वर्ष से समान काम समान वेतन की मांग करते हुए, एक बैंक में एक पद पर अलग-अलग वेतन व सेवा शर्तों का विरोध करती आ रही थी, जिस पर अब सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल के संशोधित आदेश जारी करने से समान वेतनमान भुगतान का लाभ मिला।
आमेरा ने बताया कि प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने से देय वेतनमान भुगतान का लाभ प्रदेश भर में 29 डीसीसीबी, पीएलडीबी में तथा अन्य सहकारी संस्थाओं में समायोजित 110 कार्मिक को मिलेगा। आमेरा ने स्पिनफेड कर्मियों से बैंक व संस्था की प्रगति के लिए निष्ठा एवं एकजुटता से काम कर योगदान देने के लिए आह्वान किया।