सहकार नेता आमेरा का सहकारिता से ‘हरियालो राजस्थान’ बनाने का आह्वान
जयपुर, 6 अगस्त (मुखपत्र)। ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव, सहकारी साख समितियाँ एम्पलाईज यूनियन राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष सूरज भान सिंह आमेरा ने प्रदेश के समस्त सहकार कर्मियों से ‘हरियालो राजस्थान’ को साकार करने के लिए बढ़-चढ़ कर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया है।
एक बयान में सहकार नेता आमेरा ने पैक्स कर्मियों, मार्केटिंग सोसाइटियों, उपभोक्ता भण्डार, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक एवं सहकारी भूमी विकास बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील की कि वे हरियाली तीज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ में सभी सहकारी संस्थाओं के परिसर एवं विभागीय कार्यालय परिसरों में पेड़ लगाकर सहकारिता से हरियालो राजस्थान बनाने में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में प्राथमिक सहकारी संस्थाओं, जिला स्तरीय केंद्रीय सहकारी संस्थाओं और राज्य स्तरीय शीर्ष सहकारी संस्थाओं के दस हजार से अधिक को-ऑपरेटिव आउटलेट हैं जिनमें हजारों सहकार कर्मी कार्यरत हैं।