राज्यसहकारिता

सहकारी बैंक कार्मिकों की एक दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल स्थगित

जयपुर, 10 अगस्त (मुखपत्र)। राजस्थान के सहकारी बैंक कार्मिकों ने 14 अगस्त 2023 को प्रस्तावित एक दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल स्थगित कर दी है। प्रदेश के सहकारी बैंक कार्मिकों के अतिलम्बित 16वां वेतन समझौता अतिशीघ्र लागू करने सहित चार सूत्री मांग पत्र को लेकर, यूनाइटेड फोरम ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स द्वारा जारी आंदोलन के आगामी चरण में 14 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया था।

फोरम के संयोजक और ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि वेतन समझौते पर 16वां वेतन समझौता वार्ता कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा (प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता विभाग) के साथ 3 अगस्त 2023 को निर्णायक वार्ता में अधिकांश बिन्दुओं पर सहमति हो चुकी है। इसके अलावा संगठन की अन्य मांगों – सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती, सहकारी बैंकों में लम्बित डीपीसी और ओपीएस लागू करने पर भी सकारात्मक प्रगति हुई है।

सहकार नेता ने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा ओपीएस का प्रस्ताव ले लिया गया है, जो प्रक्रियागत है। सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू द्वारा सहकारी बैंक कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए अपेक्स बैंक सहित समस्त जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को पत्र लिखकर डीपीसी की बैठक बुलाये जाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। सहकारी बैंकों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क राज्य सरकार द्वारा चुकाये जाने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।

आमेरा ने बताया कि मांग पत्र पर उत्साहजनक और अपेक्षा के अनुरूप प्रगति को देखते हुए 14 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। हम विभाग व सरकार से अपेक्षा करते हैं कि 16वां वेतन समझौता अतिशीघ्र हस्ताक्षरित कर, सहकारी बैंक कार्मिकों को इसका वास्तविक लाभ दिया जायेगा।

error: Content is protected !!