सहकारिता

सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति खराब, समिति कार्मिकों को वेतन के लिए सरकार अनुदान दे

बाड़मेर, 21 फरवरी (मुखपत्र)। सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन बाड़मेर की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बाड़मेर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपकर, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों, सहायक व्यवस्थापकों की वर्षों से लम्बित मांगों के समाधान की मांग की गयी।

यूनियन अध्यक्ष रायमल राम मेहरा और महासचिव भंवराराम चौधरी के नेतृत्व में समिति कार्मिकों की ओर सौंपे गये ज्ञापन में, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 10 जुलाई 2017 से पूर्व समस्त नियुक्त कर्मचारियों को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान द्वारा स्टाफ स्ट्रेन्थ के जारी परिपत्र के अनुरूप स्क्रीनिंग कर नियमितिकरण करने, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त पात्र व्यवस्थापकों को पदोन्नत कर, केंद्रीय सहकारी बैंकों में ऋण पर्यवेक्षक पदों पर नियुक्ति दिये जाने और सहकारी समितियों की खराब वित्तीय स्थिति को मध्यनजर रखते हुए समिति कर्मचारियों को वेतन भुगतान हेतु राज्य सरकार से अनुदान दिलवाये जाने की मांग की गयी है।

error: Content is protected !!