बीकानेर सहकारी भंडार की रिटेल जनरल शॉप्स पर केसर काजू कतली और केसर गुलाब जामुन बिक्री के लिए उपलब्ध
बीकानेर, 10 नवम्बर (मुखपत्र)। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान की सहकारी संस्थाएं अपने ग्राहकों के लिए त्यौहार के अवसर पर वितरित किये जाने वाली शुद्ध मिठाईयां लेकर आयी हैं। बीकानेर में बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की ओर से कई साल के अंतराल पर बीकानेरवासियों के लिए बाजार की अपेक्षा बहुत कम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता युक्त काजू कतली और केसर गुलाब जामुन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के अध्यक्ष नगेंद्र पाल सिंह शेखावत ने बताया कि दीपावली के अवसर पर भंडार ने अपने दो रिटेल जनरल स्टोर पर, स्पेशल मिठाई तैयार करवा कर बिक्री के लिए उपलब्ध करायी है। भंडार ने स्पेशल काजू कतली और केसर गुलाब जामुन तैयार करवाये हैं, जो केईएम रोड पर एवं व्यास कालोनी में मूर्ति सर्किल के पास गोल मार्केट स्थित रिटेल जनरल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि उच्च क्वालिटी की, कम चीनी से निर्मित काजू कतली का मूल्य केवल 540 रुपये प्रति किलो रखा गया है, वहीं केसर युक्त काजू कतली 590 रुपये में उपलब्ध है। जबकि केसर गुलाब जामुन केवल 380 रुपये किलो की दर से विक्रय किये जा रहे हैं। शेखावत ने बताया कि भंडार के केईएम रोड स्थित क्लॉथ शॉप पर नियमित रूप से ब्रांडेड कपड़े की खरीद पर आकर्षक छूट उपलब्ध करायी जा रही है।