राज्यसहकारिता

रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक और गंगानगर क्रय व्रिकय सहकारी समिति मेें निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा

5 दिसम्बर को मतगणना एवं 6 दिसम्बर को पदाधिकारियों का चुनाव होगा

जयपुर, 28 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के कारण प्रदेश की विभिन्न सहकारी संस्थाओं में लोकतंत्र की प्रक्रिया बाधित हो गयी थी, जो अब मतदान के पश्चात पुन: प्रारम्भ हो गयी है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले की दो सहकारी संस्थाओं – रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (पीएलडीबी), रायसिंहनगर और गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड (केवीएसएस), श्रीगंगानगर की चुनाव प्रक्रिया पुन: प्रारम्भ करते हुए, शेष निर्वाचन कार्यक्रम (मतगणना और पदाधिकारियों का चुनाव) जारी कर दिया गया।

इन दोनों सहकारी संस्थाओं में राजस्थान उच्चतम न्यायालय की जोधपुर खंडपीठ के आदेश की पालना में चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था, तब तक संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी। हालांकि, न्यायालय द्वारा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ही रिट पटीशन को डिसमिस करते हुए रायसिंहनगर पीएलडीबी और गंगानगर किसान केवीएसएस में तुरंत निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ करने का आदेश दिया गया था, परन्तु सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से शेष निर्वाचन कार्यक्रम, न्यायालय के आदेश के 51 दिन पश्चात, आज 28 नवम्बर को जारी किया गया।

रायसिंहनगर पीएलडीबी

सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी बृजेंद्र राजोरिया की ओर से जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन का नोटिस 29 नवम्बर 2023 को जारी किया जायेगा। 5 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे मतगणना आरंभ होगी। मतगणना समाप्त होने के तुरंत पश्चात संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पदाधिकारियों का निर्वाचन 6 दिसम्बर को होगा। चुनाव अधिकारी, भैरोंसिंह पालावत, अधिशासी अधिकारी, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर होंगे।

गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लि.

सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी बृजेंद्र राजोरिया की ओर से जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन का नोटिस 29 नवम्बर 2023 को जारी किया जायेगा। 5 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे मतगणना आरंभ होगी। मतगणना समाप्त होने के तुरंत पश्चात संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पदाधिकारियों का निर्वाचन 6 दिसम्बर को होगा। चुनाव अधिकारी, बजरंग कुमार बिश्नोई, सहकारी निरीक्षक होंगे। अब एरोनॉटिक्ल इंजीनियर की ट्रेनिंग लेंगे

error: Content is protected !!