खेलसहकारिता

सहकारी बैंकों की 22वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 23 दिसम्बर से बीकानेर में होगी

बीकानेर, 30 नवम्बर (मुखपत्र)। राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड एवं केंद्रीय सहकारी बैंकों की 22वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को-ऑप. स्पोर्ट्स-2023 का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर तक बीकानेर में किया जायेगा। स्पैक्ट्रम (दि स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) और बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता का केंद्र बिन्दू, बीकानेर का हृदय स्थल रेलवे ग्राउंड होगा। प्रतियोगिता के आयोजन सरंक्षक, बैंक अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी तथा आयोजन अध्यक्ष बीकानेर सीसीबी के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह हैं। इस टूर्नामेंट को बीकानेर में आयोजित करवाने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत रहे, खंडीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ज्याणी आयोजन मीट डायरेक्टर की भूमिका में हैं। क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक को विशिष्ट संयोजक, बैंक की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्र्रतिभा शास्त्री को सह संयोजक तथा वरिष्ठ प्रबंधक सत्येंद्र बिश्नोई को आयोजन सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपेक्स बैंक की दो टीम तथा प्रत्येक सीसीबी से एक-एक टीम को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक टीम में मैनेजर, कोच सहित अधिकतम 10 खिलाड़ियों को ही भाग लेने की अनुमति होगी।

उद्घाटन समारोह एवं विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन रेलवे ग्राउंड बीकानेर में किया जायेगा। पुरुष प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था गंगाशहर, नोखा रोड पर स्थित आशीर्वाद भवन में की गयी है, यहीं पर 23 से 25 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के समापन पर पारितोषित वितरण कार्यक्रम होगा। महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था अलग से की गयी है।

आयोजन एवं स्वागत समिति

टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह के संयोजन में आयोजन एवं स्वागत समिति का गठन किया गया है। बीकानेर सीसीबी एमडी रणवीर सिंह सदस्य सचिव तथा क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक विशिष्ट संयोजक होंगे। कमेटी में सहकारिता सेवा के अधिकारियों, संजय गर्ग – एमडी सीसीबी श्रीगंगानगर, मदनलाल शर्मा – एमडी सीसीबी चूरू, मनोज कुमार मान- एमडी सीसीबी हनुमानगढ़, मोहम्मद फारूक – उप रजिस्ट्रार बीकानेर, प्रतिभा शास्त्री – ईओ सीसीबी बीकानेर, प्रियंका जांगिड़ – सचिव पीएलडीबी श्रीगंगानगर, संदीप शर्मा – उप रजिस्ट्रार चूरू,

डॉ. सुनील कुमार – सचिव पीएलडीबी चूरू, अमीलाल सहारण – ईओ सीसीबी चूरू, गोपाल चंद कड़ेला – एसए बीकानेर, शिशुपाल सिंह – सहायक रजिस्ट्रार उरमूल डेयरी बीकानेर, वासुदेव सिंह – सचिव पीएलडीबी बीकानेर, गायत्री शर्मा – सहायक रजिस्ट्रार बीकानेर, प्रिया बजाज – एसए श्रीगंगानगर, अंशु सहारण – एडिशनल ईओ सीसीबी हनुमानगढ़, पीथदान चारण – सचिव पीएलडीबी हनुमानगढ़, हरी सिंह सहायक रजिस्ट्रार एवं मुख्य व्यवस्थापक केवीएसएस श्रीगंगानगर, भैंरूसिंह पालावत – ईओ सीसीबी गंगानगर,

शिव कुमार पेड़ीवाल – एसए हनुमानगढ़, निशा कुमारी – एसए चूरू, बाबूलाल बिश्नोई – एमडी उरमूल डेयरी, उग्रसेन सहारण – एमडी गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़, विजयराम मीणा – एमडी, चूरू डेयरी सरदारशहर के साथ-साथ एस.एल. स्वामी – अध्यक्ष स्पैक्ट्रम, संजय पूनिया – महासचिव स्पैक्ट्रम और पीसी व्यास, अल्का गौतम, निरंजन विजयवर्गीय, दिनेश खत्री, अशोक माहेश्वरी, आरके व्यास (सभी निवर्तमान अध्यक्ष स्पैक्ट्रम एवं रिडायर्ट बैंक कार्मिक) एवं किशोर कुमार खतुरिया को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

ये प्रतियोगिता होंगी

टूर्नामेंट के दौरान टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एवं कैरम के मुकाबले होंगे। एथेलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 रिले दौड़, गोला फैंक, जेवेलियन थ्रो, लम्बी कूद, ऊंची कूद तथा महिलाओं के लिए 50 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर व एक मिनट प्रतियोगिता जैसी स्पर्द्धा होंगी। इनके अलावा इसके अलावा सम्भाग स्तरीय वॉलीबॉल मुकाबले भी होंगे, जिसमें अपेक्स बैंक के अलावा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सम्भाग के केंद्रीय सहकारी बैंकों के खिलाड़ी कार्मिक अपनी-अपनी सम्भागीय टीम में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!