सहकारिता

सहकार भारती का ‘राष्ट्रीय महिला अधिवेशन’ 15-16 दिसंबर को हैदराबाद में

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर। सहकार भारती का तीसरा राष्ट्रीय महिला अधिवेशन 15 एवं 16 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। अधिवेशन में देशभर से सहकारिता से जुड़ी 3500 महिलाएं शामिल होंगी। सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख रेवती शेंदुर्णीकर ने गत दिवस नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इस अधिवेशन में महिलाओं का मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन में महिला सशक्तीकरण एवं महिलाओं की सहकारिता क्षेत्र में बढ़ती सहभागिता विषय पर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी सभी महिलाएं जैसे कि निदेशक, अधिकारी, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त दायित्व समूह चलाने वाली प्रतिनिधि बहनें, महिला संस्थाओं के सभी फेडरेशंस/एसोसिएशंस के प्रतिनिधिगण आदि सभी को अधिवेशन में सम्मिलित किया जाएगा। देश भर से सहकारिता से जुड़ी 3500 महिलाएं अधिवेशन में भाग लेंगी। अधिवेशन में महिला सहकारी संस्थाओं पर एक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगाा। अधिवेशन में महिला सहकारी समितियों की श्रेष्ठ सफल कहानियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।

error: Content is protected !!