राज्यसहकारिता

नगेंद्रपाल सिंह शेखावत बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष निर्वाचित

सेवानिवृत्त सहकारी अधिकारी विनोद चोबदार उपाध्यक्ष निर्वाचित

बीकानेर, 4 मार्च (मुखपत्र)। युवा नेता नगेंद्रपाल सिंह शेखावत बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के नये अध्यक्ष निर्वाचित हो गये हैं। सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी विनोद चोबदार उपाध्यक्ष चुने गये हैं। शनिवार को दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चुनाव अधिकारी वासुदेव सिंह भाटी, सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि भंडार के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए क्रमश: नगेंद्र पाल सिंह शेखावत और विनोद चोबदार का एक-एक नामांकन पत्र ही प्राप्त हुआ था। जांच के दौरान दोनों नामांकन पत्र सही पाये गये। नामवापसी का समय समाप्त होने के पश्चात दोनों पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर संचालक मंडल के अन्य सभी सदस्य – चैनसिंह भाटी, हेतराम खीचड़, शिल्पा खीचड़, खेमसिंह, सुरेंद्र सिंह राठौड़, दलीप सेवग, कुसुम शर्मा, बबीता शर्मा, धर्मवीर मीणा और राहुल उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी ने पदाधिकारियों और संचालक मंंडल के अन्य सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपे।

उल्लेखनीय है कि नगेंद्रपाल सिंह शेखावत की अगुवाई वाले ग्रुप के सभी 12 सदस्य संचालक मंडल के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

शेखावत समर्थकों ने होली और दिवाली एक साथ मनायी

प्रसन्नता से सराबोर समर्थकों के साथ नगेंद्रपाल सिंह शेखावत।

पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा होते ही शेखावत समर्थकों ने होली और दिवाली को एक साथ साकार कर दिया। रंगगुलाल खेलकर जीत का जश्न मनाया और पटाखे छोड़े। उल्लासित समर्थकों ने नगेंद्रपाल सिंह को खुली जीप में बिठाकर बड़ी रैली निकाली, जो लालगढ़ स्थित भंडार के प्रधान कार्यालय ‘विजय सहकार भवन’ से रवाना होकर, बीकानेर के मुख्य मार्गों से होती हुई, सिविल लाइंस स्थित शेखावत के आवास पर पहुंचकर विसर्जित हुई। यहां भी समर्थकों ने देर तक गुलाल उड़ाया, पटाखे छोड़े और ढोल की थाप पर नृत्य किया। बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार को नया अध्यक्ष व संचालक मंडल 10 साल बाद मिले हैं।

error: Content is protected !!