ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजय गर्ग को गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी पद का एडिशनल चार्ज मिला
श्रीगंगानगर, 2 मार्च (मुखपत्र)। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सहकारिता सेवा के अधिकारी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार संजय गर्ग को दि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। श्री गर्ग मूल रूप से सचिव, प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लि., रायसिंहनगर के पद पर कार्यरत हैं।
दि गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. एम.आर. खन्ना अपनी आद्धिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 28 फरवरी को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति हो गये। सरकार ने सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले, उन्हें उप रजिस्ट्रार श्रीगंगानगर के पद पर लगाया था, तब डॉ. खन्ना, बैंक के अधिशासी अधिकारी भैंरोसिंह पालावत को चार्ज देकर, रिलीव हो गये थे।
श्री गर्ग के आज जयपुर में होने के कारण, उनके द्वारा शुक्रवार को एमडी का अतिरिक्त चार्ज लिये जाने की सम्भावना है।