राज्यसहकारिता

प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के चुनाव की घोषणा, निर्वाचन कार्यक्रम जारी

जयपुर, 22 मई (मुखपत्र)। राजस्थान में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों की चुनाव प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने बीकानेर जोन के तीन प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड (पीएलडीबी) का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। इनमें रायसिंहनगर (जिला श्रीगंगानगर) पीएलडीबी, हनुमानगढ़ पीएलडीबी और बीकानेर पीएलडीबी शामिल हैं।

प्राधिकरण के अनुसार, तीनों बैंकों में दो चरण में चुनाव होगा। पहले चरण में डेलिगेट बॉडी का चुनाव करवाया जायेगा, जिसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होगी और दूसरे चरण में संचालक मंडल का चुनाव होगा, जिसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया 22 जून से आरम्भ होगी। सहकारी प्राधिकरण की ओर से रायसिंहनगर पीएलडीबी में भैरोंसिंह पालावत (अधिशासी अधिकारी, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड) को, हनुमानगढ़ पीएलडीबी में हरिसिंह शर्मा (मुख्य व्यवस्थापक, गंगानगर किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड) को तथा बीकानेर पीएलडीबी में प्रतिभा शास्त्री (अधिशासी अधिकारी, बीकानेर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

डेलिगेट बॉडी का निर्वाचन कार्यक्रम

घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, डेलिगेट बॉडी के चुनाव के लिए 5 जून 2023 को निर्वाचन का नोटिस एवं वार्डवार प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। प्रस्तावित मतदाता सूची पर 12 जून दोपहर 1 बजे तक आक्षेपों की प्राप्ति की जायेगी, तदोपरांत सुनवाई कर, वार्डवार अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

13 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच कर, वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 14 जून को दोपहर 2 बजे नामवापिस लिये जा सकेंगे। इसके पश्चात चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आवंटित किये जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 20 जून को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा एवं 21 जून को प्रात: 10 बजे मतगणना प्रारम्भ कर, चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

संचालक मंडल का चुनाव कार्यक्रम

दूसरे चरण में संचालक मंडल के चुनाव के लिए निर्वाचन का नोटिस एवं प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 22 जून 2023 को किया जायेगा। प्रस्तावित मतदाता सूची पर 27 जून दोपहर 1 बजे तक आक्षेपों की प्राप्ति की जायेगी, तदोपरांत सुनवाई कर, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

28 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच कर, वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 30 जून को दोपहर 2 बजे नामवापिस लिये जा सकेंगे। इसके पश्चात चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह का आवंटित किये जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 5 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा एवं तत्पश्चात मतगणना कर, चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। पदाधिकारियों का चुनाव 6 जुलाई को होगा।

error: Content is protected !!