Wednesday, October 9, 2024
Latest:
राज्यसहकारिता

डेयरी संघ भर्ती में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोपी सरस डेयरी का प्रबंध निदेशक निलम्बित, दो डेयरी संघों की कमान सम्भाल रखी थी

जयपुर, 21 सितम्बर (मुखपत्र)। डेयरी संघ में भर्ती के दौरान गंभीर अनियमितता बरतने के मामले में जोधपुर सरस डेयरी के प्रबंध निदेशक लालचंद बलई को निलम्बित कर दिया गया है। उसके पास रानीवाड़ा डेयरी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी है।

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) की ओर से शनिवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया। फेडरेशन के महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) संतोष कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2021 में आरसीडीएफ द्वारा राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से डेयरी संघों में भर्ती की गयी थी। भर्ती में बलई पर नियुक्ति संबंधी पत्रावली को कूटरचित दस्तावेज के रूप में तैयार करने के बेहद गंभीर आरोप लगे थे, जिनकी विभागीय जांच विचाराधीन है। इसके दृष्टिगत जोधपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत लाल चंद बलई को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बनकाल में बलई का मुख्यालय, श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ में रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लालचंद बलई का मूल पद उप प्रबंधक (संयंत्र) है, जिन्हें आरसीडीएफ ने जोधपुर डेयरी में एमडी के पद पर लगा रखा था। बलई के पास जालौर-सिरोही दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, रानीवाड़ा के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी था।

error: Content is protected !!