Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रगति पथ पर अग्रसर, 189 लाख रुपये का वार्षिक लाभ अर्जित

बारां, 22 सितम्बर (मुखपत्र)। बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक आमसभा (AGM) रविवार को महावीर गार्डन में जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रशासक द्वारा सदन के समक्ष वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

प्रबन्ध निदेशक सौमित्र कुमार मंगल ने सदन में सभी प्रस्ताव एजेण्डानुसार प्रस्तुत किए, जिन्हें सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने सदन को अवगत कराया गया कि बैंक गत कई वर्षों से निरंतर प्रगति कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक द्वारा 189.84 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।

आमसभा में उपस्थिति समिति अध्यक्षों ने खाद की उचित आपूर्ति की मांग रखी, जिस पर कलक्टर द्वारा उच्च स्तर पर प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया गया। कई अन्य समिति अध्यक्षों द्वारा अलग-अलग मांगें भी रखी गई, जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। आमसभा में बैंक के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। मंच संचालन ओमप्रकाश अहीर ने किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

error: Content is protected !!