Wednesday, October 9, 2024
Latest:
सहकारिता

सहकारी सुपर मार्केट के नवीन परिसर का सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन

उदयपुर, 22 सितम्बर (मुखपत्र)। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड के सहकारी सुपरमार्केट सेक्टर नम्बर 8 के नवीन परिसर का शुभारम्भ शनिवार को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने दीवाली कॉप-फेस्ट ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप कार, मोटरसाइकिल, वांशिग मशीन, एयर कंडीशनर, टीवी, माइक्रोवेव ओवन, ओटीजी, ज्यूसर मिक्सर वितरण कियेे। शुभारम्भ अवसर पर भंडार की विभिन्न आकर्षक योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं की कतारें लगी रही।

श्री दक ने अपने सम्बोधन में भण्डार की लाभकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए इसे सहकारिता क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भण्डार का मुख्य उद्देश्य आम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।

भण्डार के प्रशासक एवं जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार प्रेमप्रकाश माण्डोत ने भण्डार द्वारा उपभोक्ता हित में संचालित विभिन्न सुविधाओं एवं स्कीमों की जानकारी प्रदान की। महाप्रबन्धक राजकुमार खांडिया ने भण्डार की प्रगति की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नवीन सुपरमार्केट उपभोक्ताओं के लिए समुचित पार्किंग सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने सहकारी सुपरमार्केट को अनुकरणीय कार्य बताया।

उदयपुर. विजेताओं को पुरस्कृत करते सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं अन्य अतिथि

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ताराचन्द जैन, विधायक फूलसिंह मीणा, रविन्द्र श्रीमाली, प्रमोद सामर, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को ऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन श्रीमती किरण जैन, पाषर्द देवेन्द्र पुजारी, तखत सिंह शक्तावत, देवीलाल सालवी, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष डालचंद, सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी एवं जिला सहकार संघ के अध्यक्ष डायालाल लबाना सहित सहकारिता विभाग एवं भंडार के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उदयपुर सीसीबी के एडिशनल ईओ डॉ. प्रमोद कुमार एवं रणवीर सिंह राणावत ने किया। सुश्री खशबु शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

error: Content is protected !!