सत्यनारायण तिवाड़ी को मिली राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की कमान
जयपुर, 14 मई (मुखपत्र)। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की रविवार को किसान भवन, जयपुर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से भीलवाड़ा के सत्यनारायण तिवाड़ी को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। तिवाड़ी के साथ 12 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी भी बनायी गयी है, जिसे एक साल के लिए संगठन की कमान सौंपी गयी है। बैठक में राज्य के 20 से अधिक जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और गहन विचार विमर्श के उपरांत, फिलहाल एक साल के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित अधिंकाश सदस्य जिला अथवा ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधि थे, जिनपर नयी कार्यकारिणी के गठन का जिम्मा था।
मीडिया प्रभारी नीतेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी 2023 को पुष्कर में आयोजित संगठन की आमसभा में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की दोनों कार्यकारिणी (नंदलाल वैष्णव और कुलदीप जंगम) को भंग कर दिया गया था। तब प्रत्येक जिले से दो-दो प्रतिनिधियों को नियुक्त करते हुए, आगामी बैठक में कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया था। उसी के अनुरूप रविवार को प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं की जयपुर में बैठक बुलायी गयी थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक साल के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है। एक साल बाद, पुन: आमसभा बुलायी जायेगी। आमसभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी के एक साल के कामकाज की समीक्षा की जायेगी। यदि सदस्य कार्यकारिणी के एक साल के कार्यकाल से संतुष्ट होते हैं, तो इसी कार्यकारिणी को आगामी तीन साल के लिए संगठन की कमान सौंपी जायेगी, अन्यथा नयी कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।
ये है नयी कार्यकारिणी
शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया। कार्यकारिणी में मदन मनेरिया उदयपुर, सोमेश्वर द्विवेद्वी प्रतापगढ़ और नरपत सिंह चारण सिरोही को संरक्षक, महिपाल सिंह बांसवाड़ा को महामंत्री, हेमंत व्यास डूंगरपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र सैदावत अलवर को प्रदेश प्रवक्ता, जसवंत सिंह राणावत सिरोही को कोषाध्यक्ष, इंसाफ मंसूरी बूंदी को संगठन मंत्री, बगदाराम दहिया जालौर को सह कोषाध्यक्ष और नीतेंद्र कटारा भरतपुर को मीडिया प्रभारी प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में उदयपुर से नरपत सिंह, टोंक से शिवचरण शर्मा, बारां से प्रकाश बामला, बांसवाड़ा से सुरेंद्र सिंह, डूंगरपुर से कारीलाल मीणा, जोधपुर से शिवसिंह, झालावाड़ से कृष्णपाल, जैसलमेर से लायीदान, बांसवाड़ा से लालशंकर कटारा, दौसा से वीनू शर्मा और राजसमंद से अमित हठीला को सदस्य के रूप में शामिल हैं।